A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market Live: मामूली बढ़त के साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी, ONGC बना टॉप गेनर

Stock Market Live: मामूली बढ़त के साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी, ONGC बना टॉप गेनर

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच आज गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी मामूली तेजी के साथ खुला।

<p>Stock Market Live: मामूली बढ़त...- India TV Paisa Image Source : AP Stock Market Live: मामूली बढ़त के साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी, ONGC बना टॉप गेनर

मुम्बई। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच आज गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी मामूली तेजी के साथ खुला। ​बिकवाली के दबाव के बावजूद शेयर बाजार के दिग्गज इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एसबीआई में बढ़त के साथ खुले। 30 शेयरों वाला बीएसई इंडेक्स 61.08 अंक या 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 51,764.91 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 18.20 अंक या 0.12 प्रतिशत बढ़कर 15,227.10 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में ओएनजीसी टॉप गेनर रहा, जो 3 प्रतिशत के आसपास चढ़ चुका हैं। इसके बाद टेक महिंद्रा, एसबीआई, इंफोसिस, एचसीएल टेक और एशियन पेंट्स का स्थान रहा। दूसरी तरफ, एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और कोटक बैंक पिछड़ गए।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 400.34 अंक या 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,703.83 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 104.55 अंक या 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,208.90 पर बंद हुआ था।

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार को मजबूती प्रदान की। उन्होंने बुधवार को एक्सचेंज डेटा के अनुसार 1,008.20 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। रिलायंस सिक्योरिटीज में बिनोद मोदी हेड-स्ट्रेटजी के अनुसार, घरेलू इक्विटी फिलहाल मामूली सकारात्मक दिख रही है। “वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही की कमाई काफी उत्साहजनक रही है और बड़ी संख्या में कंपनियां शीर्ष आमदनी के अनुमान में सफल रहीं। केंद्रीय बजट में अनुकूल घोषणाओं के बाद कॉर्पोरेट आय को बनाए रखने की बढ़ती सोच के साथ निवेशकों का भरपूर समर्थन मिला।”

Latest Business News