Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. यहां FASTAG है बेकार! इस एप के बिना नहीं मिलेगी Yamuna Expressway पर एंट्री

यहां FASTAG है बेकार! इस एप के बिना नहीं मिलेगी Yamuna Expressway पर एंट्री

अगर आपके फोन में यह App नहीं होगा, तो आपको यमुना एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: February 16, 2021 15:52 IST
yamuna Expressway- India TV Paisa

yamuna Expressway

देश भर में 16 फरवरी से हाइवे टोल पर फास्टैग (Fastag) अनिवार्य कर दिया गया है। Fastag न होने पर आपको दोगुना टोल भरना होगा। लेकिन दिल्ली और आगरा को जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर अभी फास्टैग अनिवार्य नहीं है। ऐसे में आपके पास फास्टैग नहीं है तब भी आप Yamuna Expressway पर सफर कर सकते हैं। लेकिन अब आपको एक्सप्रेसवे पर सफर करने के लिए हाइवे साथी App डाउनलोड करना होगा। अगर आपके फोन में यह App नहीं होगा, तो आपको यमुना एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

इस ऐप की मदद से वाहन चालक का मोबाइल नंबर और गाड़ी के नंबर की सारी जानकारी एक्सप्रेस-वे कंट्रोल रूम को मिल जाएगी। इस मुहिम को तेजी से बढ़ाने के लिए ग्रेटर नोएडा से आगरा के बीच टोल प्लाज़ा पर कैंप लगाए जाएंगे और गाड़ियों को रोक कर चेक किया जाएगा कि आपके मोबाइल में हाईवे साथी ऐप डाउनलोड है कि नहीं। यदि नहीं है तो पहले आपके फोन में इस ऐप को डाउनलोड करवाया जाएगा उसके बाद ही आप हाईवे पर अपना सफर पूर कर पाएंगे।

जानिए क्या है हाइवे साथी एप (What is Highway Sathi App)

इस ऐप की मदद से वाहन चालक का मोबाइल नंबर और गाड़ी के नंबर की सारी जानकारी एक्सप्रेस-वे कंट्रोल रूम को मिल जाएगी। इस मुहिम को तेजी से बढ़ाने के लिए ग्रेटर नोएडा से आगरा के बीच टोल प्लाज़ा पर कैंप लगाए जाएंगे और गाड़ियों को रोक कर चेक किया जाएगा कि आपके मोबाइल में हाईवे साथी ऐप डाउनलोड है कि नहीं। यदि नहीं है तो पहले आपके फोन में इस ऐप को डाउनलोड करवाया जाएगा उसके बाद ही आप हाईवे पर अपना सफर पूर कर पाएंगे।

कैसे काम करेगा यह एप (How to use App)

अब यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहन चलाने के लिए वाहन चालकों को अपने फोन में Highway Saathi App डाउनलोड करना होगा। इस App का उद्देश्य यमुना एक्सप्रेसवे पर होने वाले सड़क हादसों पर रोक लगाना है। इस App के मोबाइल में होने से जैसे ही चालाक अपना वाहन यमुना एक्सप्रेसवे पर लेकर जाएगा, तुरंत उसके मोबाइल का सर्वर Expressway के सर्वर से जुड़ जाएगा।

तुरंत सहायता का प्रावधान (For Fast Help)

हाइवे साथी एप की मदद से यमुना एक्सप्रेसवे पर यात्रा करते समय वाहन के मूवमेंट की सारी जानकारी Expressway के अधिकारियों तक पहुंच जाएगी. एक्सप्रेसवे पर यात्रा करते समय अगर आपके वाहन का एक्सीडेंट होता है, तो आपको तुरंत सहायता पहुंचाई जाएगी। एक्सीडेंट की जगह ट्रैक करके जल्द से जल्द वहां पर एम्बुलेंस, क्रेन और मेडिकल सहायता भेजी जाएगी। इससे सड़क हादसों में होने वाली मौतों की दर में भी कमी आएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement