Sunday, May 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Adani Group की इस कंपनी का मुनाफा हुआ बढ़कर 4 गुना, निवेशकों को मिलेगा डिविडेंड, उछला शेयर

Adani Group की इस कंपनी का मुनाफा हुआ बढ़कर 4 गुना, निवेशकों को मिलेगा डिविडेंड, उछला शेयर

Adani Group की सीमेंट कंपनी एसीसी को चौथी तिमाही में बंपर मुनाफा हुआ है। एसीसी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 7.5 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है।

Pawan Jayaswal Edited By: Pawan Jayaswal
Updated on: April 25, 2024 17:39 IST
अडानी ग्रुप न्यूज- India TV Paisa
Photo:FILE अडानी ग्रुप न्यूज

ACC Q4 Result : अडानी ग्रुप की सीमेंट बनाने वाली कंपनी एसीसी (ACC) का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2024) में चार गुना होकर 945 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से बिक्री बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। कंपनी का शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही में 236 करोड़ रुपये रहा था। एसीसी लिमिटेड ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय मार्च तिमाही में बढ़कर 5,409 करोड़ रुपये हो गई, जो मार्च, 2023 तिमाही में 4,791 करोड़ रुपये थी।

प्रति शेयर 7.5 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश

एसीसी लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अजय कपूर ने कहा, “हमारे ग्राहकों के विश्वास और दक्षता सुधार, ग्रीन एनर्जी आदि में निवेश के साथ एक स्थायी भविष्य के निर्माण के लिए हमारी प्रतिबद्धता ने हमारी सफलता को आगे बढ़ाया है और हम पहले से भी अधिक मजबूत होकर उभरे हैं।” अम्बुजा सीमेंट की इकाई एसीसी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 7.5 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है। एसीसी ने कहा कि बुनियादी ढांचे और निर्माण के लिए उच्च बजटीय आवंटन और किफायती आवास के लिए सरकार के जोर के साथ-साथ हरित ऊर्जा बदलाव आदि के आधार पर सीमेंट उद्योग के लिए दृष्टिकोण सकारात्मक बना हुआ है।

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर गुरुवार को एसीसी लिमिटेड का शेयर 0.85 फीसदी या 21.70 रुपये की बढ़त के साथ 2579.70 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई  2759.59 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 1704.20 रुपये है। गुरुवार को कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर 48,443.48 करोड़ रुपये पर बंद हुआ।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement