A
Hindi News पैसा फायदे की खबर किसान सम्मान निधि का पैसा अब तक नहीं आया? मोबाइल या आधार नंबर से झट से करें ये काम

किसान सम्मान निधि का पैसा अब तक नहीं आया? मोबाइल या आधार नंबर से झट से करें ये काम

अगर आप भी चेक करना चाहते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आये या नहीं, तो इन तीन नंबर के जरिये जान सकते हैं।

<p>PM Kisan Samman Nidhi</p>- India TV Paisa PM Kisan Samman Nidhi

नए साल पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की सातवीं किस्त ;दिसंबर.मार्चद्ध का पैसा लाभार्थियों के खातों में आना शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को घोषणा की थी कि 9 करोड़ किसानों के खातों में 18000 करोड़ रुपये भेज चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद से अन्य किसानों के लिए सम्मान निधि की 7वीं किस्त जारी कर दी गई हैं। लेकिन अभी भी लाखों लाभार्थी ऐसे भी हैं जिनके खातों में अभी तक पैसा नहीं आया है। अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और आप भी चेक करना चाहते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आये या नहीं, तो आसानी से अपना स्टेटस जान सकते हैं।

पढ़ें- बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना हुआ बेहद आसान, ये रहा पूरा प्रोसेस

बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने 2019 के अंतरिम बजट में किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि की घोषणा की थी। इस योजना के तहत सरकार किसानों के बैंक खातों में हर साल 6000 रुपये जमा करती हैण् यह राशि तीन बराबर किस्तों में किसानों के खाते में डाली जाती है। अभी तक सरकार किसानों को सम्‍मान निधि की 6 किस्‍तें जारी कर चुकी है। 

अगर आप भी चेक करना चाहते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आये या नहीं, तो इन तीन नंबर के जरिये जान सकते हैं।

पढ़ें- किसानों के खाते में आएंगे 36000 रुपये, आज ही रजिस्ट्रेशन कर फ्री में उठाएं मानधन योजना का फायदा

पढ़ें- 2021 में बन जाइए दिल्ली में घर के मालिक, आज से शुरू हुई DDA में आवेदन प्रक्रिया, ये है तरीका

ऐसे चेक करें अपना खाता

  1. पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  2. यहां आपको राइट साइड पर 'Farmers Corner' का विकल्प मिलेगा
  3. यहां ‘Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा।
  4. नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए। इन तीन नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आये या नहीं।
  5. आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद 'Get Data' पर क्लिक करें।
  6. यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किश्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई। 
  7. छठी किश्त से जुड़ी जानकारी भी आपको यहां मिल जाएगी। 
  8. यदि आपको 'FTO is generated and Payment confirmation is pending’ लिखा हुआ दिख रहा है तो इसका मतलब है कि फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये किश्त कुछ ही दिनों में आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।

ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना नाम

यदि आपने इस योजना को फायदा लेने के लिए आवेदन किया है और आपको इस बात का संशय है कि सम्‍माननिधि का पैसा आप तक पहुंचेगा कि नहीं, इसके लिए जरूरी है कि आप अपना नाम लाभार्थियों की सूची में पहले ही जाकर पता कर लें। आपके लिए सरकार ने अब यह सुविधा ऑनलाइन भी मुहैया करा दी है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020 की नई सूची को सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

  • लिस्‍ट में अपना नाम जांचने के लिए आपको  'फार्मर कार्नर' टैब पर जाना होगाा 
  • किसानों को इसके लिए pmkisan.gov.in बेवसाइट को लॉग इन करना होगा। 
  • इसमें दिये गए ''फार्मर कार्नर'' वाले टैब में क्लिक करना होगा। 
  • जिन किसानों को इस योजना का लाभ सरकार की तरफ से दिया गया है उनके भी नाम राज्य/जिलेवार/तहसील/गांव के हिसाब से देखे जा सकते हैं। 
  • इसमें सरकार ने सभी लाभार्थियों की पूरी सूची अपलोड कर दी है। इतना ही नहीं आपके आवेदन की स्थिति क्या है, इसकी जानकारी किसान आधार संख्या/ बैंक खाता/ मोबाइल नंबर के जरिये भी मालूम कर सकते हैं।
अब तक मिली किसानों को किस्त
  • 1- पीएम किसान योजना पहली किस्त - फरवरी 2019 में जारी की गई थी
  • 2- पीएम किसान योजना दूसरी किस्त - 2 अप्रैल 2019 को जारी की गई थी
  • 3- पीएम किसान योजना तीसरी किस्त - अगस्त में जारी की गई थी
  • 4- पीएम किसान योजना चौथी किस्त - जनवरी 2020 में जारी की गई
  • 5- पीएम किसान योजना 5वीं किस्त - 1 अप्रैल, 2020 में जारी की गई
  • 6- पीएम किसान योजना छठी किस्त - 1 अगस्त से पैसा आना शुरू

Latest Business News