A
Hindi News पैसा टैक्स 98 लाख करदाताओं को मिला 1.15 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड, दाखिल हुए 2. 38 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न

98 लाख करदाताओं को मिला 1.15 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड, दाखिल हुए 2. 38 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न

वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अब तक 2. 38 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं। इसमें से 1. 68 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न (आईटीआर) संसाधित किए गए हैं,

Over Rs 1.15 lakh cr IT refunds issued till Nov 8- India TV Paisa Image Source : PTI Over Rs 1.15 lakh cr IT refunds issued till Nov 8

नई दिल्‍ली। चालू वित्त वर्ष में अबतक (आठ नवंबर तक) 98 लाख से अधिक करदाताओं को 1.15 लाख करोड़ रुपये से अधिक का आयकर रिफंड किया गया है। आयकर विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि वापस की गई राशि में 12,616.79 करोड़ रुपये के 65.31 लाख ‘रिफंड’ आकलन वर्ष 2021-22 के हैं।

आयकर विभाग ने ट्वीट कर कहा कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अप्रैल, 2021 से आठ नवंबर, 2021 के बीच 98.90 लाख से अधिक करदाताओं को 1,15,917 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। इसमें 97.12 लाख व्यक्तिगत आयकरदाताओं को 36,000 करोड़ रुपये का रिफंड किया गया है। वहीं 1.77 लाख मामलों में कॉरपोरेट करदाताओं को 79,917 करोड़ रुपये लौटाए गए हैं।

वर्ष 2020-21 के लिए 2.38 करोड़ आयकर रिटर्न हुए दाखिल 

वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अब तक 2. 38 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं। इसमें से 1. 68 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न (आईटीआर) संसाधित किए गए हैं, जबकि 64 लाख से अधिक मामलों में रिफंड जारी किए गए हैं। आयकर विभाग ने ट्वीट कर कहा कि आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 2. 38 करोड़ से अधिक आईटीआर प्राप्त हुए हैं।

विभाग ने करदाताओं से ई-फाइलिंग पोर्टल पर वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अपने आईटीआर जल्द दाखिल करने का आग्रह भी किया है। सरकार वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आईटीआर दाखिल करने की नियत तारीख दो बार बढ़ा चुकी है। करदाताओं के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है।

यह भी पढ़ें: एक्‍साइज ड्यूटी घटाने के बाद सरकार ने पेट्रोल में मिलाए जाने वाली इस चीज के बढ़ाए दाम

यह भी पढ़ें: दिल्‍ली में पेट्रोल की बिक्री 50 प्रतिशत घटी...

यह भी पढ़ें: PharmEasy भी होगी शेयर बाजार में लिस्‍टेड, API Holdings ने 6250 करोड़ रुपये के IPO के लिए जमा किए दस्‍तावेज

यह भी पढ़ें: Nykaa के शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, कंपनी का मार्केट कैप भी हुआ 1 लाख करोड़ रुपये के पार

Latest Business News