Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Nykaa के शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, कंपनी का मार्केट कैप भी हुआ 1 लाख करोड़ रुपये के पार

Nykaa के शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, कंपनी का मार्केट कैप भी हुआ 1 लाख करोड़ रुपये के पार

कंपनी के पास एक विविध पोर्टफोलियो है, जिसमें ब्यूटी, पर्सनल केयर और फैशन प्रोडक्ट्स शामिल हैं। कंपनी अपने दो बिजनेस वर्टिकल नायका और नायका फैशन के तहत स्वयं के निर्मित ब्रांड्स प्रोडक्ट्स भी बेचती है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : November 10, 2021 12:22 IST
Nykaa shares surge on bumper debut, market cap crosses rs1 lakh crore- India TV Paisa
Photo:PTI

Nykaa shares surge on bumper debut, market cap crosses rs1 lakh crore

नई दिल्‍ली। नायका (Nykaa) के शेयर ने बुधवार को भारतीय स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर एक दमदार शुरुआत की है। नायका के शेयर ने एनएसई पर 82 प्रतिशत प्रीमियम पर 2054 रुपये प्रति शेयर के साथ कारोबार शुरू किया। नायका के आईपीओ में इश्‍यू प्राइस 1125 रुपये प्रति शेयर था। बीएसई पर नायका का शेयर 2063 रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया।

नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम अंतिम दिन 81.78 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था। आईपीओ के लिए ऑफर प्राइस 1085-1125 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।  

नायका का आईपीओ 28 अक्‍टूबर को खुला था और 1 नवंबर को बंद हुआ था। आईपीओ में 630 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए थे और प्रवर्तकों द्वारा 41,972,660 इक्विटी शेयरों को बिक्री के लिए पेश किया गया था।

पूर्व इनवेस्‍टमेंट बैंकर फाल्‍गुनी नायर द्वारा 2012 में स्‍थापित नायका को 5.58 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है। वित्‍त वर्ष 2020-21 में नायका को 61 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। इससे पहले वित्‍त वर्ष 2019-20 में कंपनी को 16.3 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

कंपनी के पास एक विविध पोर्टफोलियो है, जिसमें ब्‍यूटी, पर्सनल केयर और फैशन प्रोडक्‍ट्स शामिल हैं। कंपनी अपने दो बिजनेस वर्टिकल नायका और नायका फैशन के तहत स्‍वयं के निर्मित ब्रांड्स प्रोडक्‍ट्स भी बेचती है।

एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लि.सौंदर्य और वेलनेस उत्पाद ऑनलाइन बिक्री मंच नायका का परिचालन करती है। कंपनी के आईपीओ में संस्थागत निवेशकों ने जबर्दस्त रुचि दिखाई है। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 5,352 करोड़ रुपये के 2,54,85,479 शेयरों के आईपीओ के लिए कुल 2,16,59,47,080 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। पात्र संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी) के खंड को 91.18 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 112.02 गुना तथा खुदरा व्यक्तिगत निवेशक श्रेणी में 12.24 गुना अभिदान मिला। पहले दिन ही आईपीओ को पूर्ण अभिदान मिल गया था।

यह भी पढ़ें: बच्‍चों की बेहतर शिक्षा के लिए करना पड़ेगा आपको बड़ा खर्च, पर्याप्‍त पैसा जोड़ने के लिए अपनाएं ये रास्‍ते

यह भी पढ़ें: SpiceJet ने दिया दिवाली के बाद तोहफा, अब ट्रेन के बाजये सभी करेंगे हवाई जहाज से सफर करना पसंद

यह भी पढ़ें:  नोटबंदी के 5 साल बाद भी लक्ष्‍य तक नहीं पहुंच पाए हम....

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement