Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Gold Price: सोने की कीमतों में 75% की जोरदार तेजी, इस साल ₹78,950 से बढ़कर ₹1,37,600 पर पहुंचा भाव

Gold Price: सोने की कीमतों में 75% की जोरदार तेजी, इस साल ₹78,950 से बढ़कर ₹1,37,600 पर पहुंचा भाव

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार, 15 दिसंबर को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 4000 रुपये की जोरदार तेजी के साथ 1,37,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के लाइफटाइम हाई पर पहुंच गई थी।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Dec 17, 2025 07:56 pm IST, Updated : Dec 17, 2025 07:56 pm IST
gold, gold price, gold price today, gold rate, gold rate today, gold price in 2025, gold rate in 202- India TV Paisa
Photo:PTI सर्राफा बाजार में सोने ने 15 दिसंबर को बनाया नया रिकॉर्ड

Gold Price: ये साल सोने और सोने के निवेशकों के लिए न सिर्फ काफी शानदार रहा बल्कि काफी फायदेमंद भी रहा। साल 2025 में सोने की कीमतों में ताबड़तोड़ तेजी दर्ज की गई और ये देखते ही देखते 7वें आसमान पर पहुंच गया। सोने की कीमतों में इस साल 15 दिसंबर तक 58,650 रुपये यानी 74.28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो चुकी है। पिछले साल 31 दिसंबर, 2025 को सोने का भाव 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो इस साल बढ़ते-बढ़ते 15 दिसंबर को 1,37,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। बताते चलें कि दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों ने 1,37,600 रुपये प्रति 10 ग्राम का अभी तक का ऑल टाइम हाई टच किया था।

सर्राफा बाजार में सोने ने 15 दिसंबर को बनाया नया रिकॉर्ड

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार, 15 दिसंबर को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 4000 रुपये की जोरदार तेजी के साथ 1,37,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के लाइफटाइम हाई पर पहुंच गई थी। पिछले हफ्ते बुधवार से लेकर इस हफ्ते सोमवार तक लगातार 4 सेशन में सोने की कीमतों में 6000 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि, मंगलवार को सोने के भाव में 1700 रुपये की बड़ी गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद ये 1,35,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। आज, बुधवार को एक बार फिर सोने के दाम में तेजी देखने को मिली। बुधवार, 17 दिसंबर को सोने की कीमतें 600 रुपये बढ़कर 1,36,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं।

इस साल चांदी की कीमतों में दर्ज की गई 135 प्रतिशत की चमत्कारी तेजी 

इसी बीच, आज दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में 8356 रुपये की ताबड़तोड़ तेजी दर्ज की गई। आज की इस तेजी के बाद सर्राफा बाजार में चांदी का भाव न सिर्फ पहली बार 2,00,000 रुपये के पार पहुंच गया, बल्कि 2,06,111 रुपये प्रति किलो के नए ऑल टाइम हाई पर भी पहुंच गया। इस साल चांदी की कीमतों में अभी तक 1,18,533 रुपये यानी 135.34 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो 1 जनवरी 2025 को 87,578 रुपये प्रति किलो थी। इस साल सोने की कीमतों में हुई बढ़ोतरी से तुलना करें तो चांदी की कीमतों में लगभग दोगुनी तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement