Gold Price: ये साल सोने और सोने के निवेशकों के लिए न सिर्फ काफी शानदार रहा बल्कि काफी फायदेमंद भी रहा। साल 2025 में सोने की कीमतों में ताबड़तोड़ तेजी दर्ज की गई और ये देखते ही देखते 7वें आसमान पर पहुंच गया। सोने की कीमतों में इस साल 15 दिसंबर तक 58,650 रुपये यानी 74.28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो चुकी है। पिछले साल 31 दिसंबर, 2025 को सोने का भाव 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो इस साल बढ़ते-बढ़ते 15 दिसंबर को 1,37,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। बताते चलें कि दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों ने 1,37,600 रुपये प्रति 10 ग्राम का अभी तक का ऑल टाइम हाई टच किया था।
सर्राफा बाजार में सोने ने 15 दिसंबर को बनाया नया रिकॉर्ड
दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार, 15 दिसंबर को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 4000 रुपये की जोरदार तेजी के साथ 1,37,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के लाइफटाइम हाई पर पहुंच गई थी। पिछले हफ्ते बुधवार से लेकर इस हफ्ते सोमवार तक लगातार 4 सेशन में सोने की कीमतों में 6000 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि, मंगलवार को सोने के भाव में 1700 रुपये की बड़ी गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद ये 1,35,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। आज, बुधवार को एक बार फिर सोने के दाम में तेजी देखने को मिली। बुधवार, 17 दिसंबर को सोने की कीमतें 600 रुपये बढ़कर 1,36,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं।
इस साल चांदी की कीमतों में दर्ज की गई 135 प्रतिशत की चमत्कारी तेजी
इसी बीच, आज दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में 8356 रुपये की ताबड़तोड़ तेजी दर्ज की गई। आज की इस तेजी के बाद सर्राफा बाजार में चांदी का भाव न सिर्फ पहली बार 2,00,000 रुपये के पार पहुंच गया, बल्कि 2,06,111 रुपये प्रति किलो के नए ऑल टाइम हाई पर भी पहुंच गया। इस साल चांदी की कीमतों में अभी तक 1,18,533 रुपये यानी 135.34 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो 1 जनवरी 2025 को 87,578 रुपये प्रति किलो थी। इस साल सोने की कीमतों में हुई बढ़ोतरी से तुलना करें तो चांदी की कीमतों में लगभग दोगुनी तेजी से बढ़ोतरी हुई है।



































