देशभर के रिटायर्ड और सेवारत सरकारी कर्मचारियों के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए ने एक खास हाउसिंग स्कीम निकाली है। इसके तहत पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 1,168 फ्लैट की बिक्री होनी है। अगर आप भी इस क्राइटेरिया को पूरा करते हैं और दिल्ली में घर खरीदने के लिए इच्छुक हैं तो आप अप्लाई कर सकते हैं। डीडीए ने इस विशेष आवास योजना को 'कर्मयोगी आवास योजना' नाम दिया है। इस योजना का उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों को रियायती दरों पर आवास प्रदान करना है।
पात्रता और प्रमुख आकर्षण
डीडीए की इस योजना की खास बात यह है कि पात्र कर्मचारियों को फ्लैटों की कीमत पर 25 प्रतिशत की विशेष छूट प्रदान की जाएगी। यह योजना केंद्र सरकार, राज्य सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू), स्थानीय निकायों और स्वायत्त संस्थानों में कार्यरत और रिटायर्ड सभी कर्मचारियों के लिए खुली है। खबर के मुताबिक, खास ध्यान यह भी देने की है कि दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, दिल्ली सरकार और अन्य राज्य सरकारों के कर्मचारी भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते हैं।
25% की छूट के बाद फ्लैट्स की शुरुआती कीमत
1 BHK : ₹34.03 लाख
2 BHK : ₹79.81 लाख
3 BHK : ₹114.57 लाख
नोट करें महत्वपूर्ण तिथियां
डीडीए अधिकारियों के अनुसार, पंजीकरण और बुकिंग की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और विस्तृत ब्रोशर उपलब्धता: 19 दिसंबर 2025
कैटेगरी वाइज फ्लैटों की बुकिंग शुरू: 14 जनवरी 2026
किस तरह के फ्लैट होंगे और क्या है लोकेशन
सभी 1,168 फ्लैट नरेला के पॉकेट-9 में सेक्टर A-1 से A-4 तक एक विशेष सरकारी ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के रूप में विकसित किए गए हैं। यह विशेष सोसायटी सरकारी कर्मचारियों की आदतों और जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसके तहत, तीन बीएचके (एचआईजी), दो बीएचके (एमआईजी) और एक कमरे वाले फ्लैट उपलब्ध होंगे। डीडीए अधिकारियों के मुताबिक, फ्लैटों की आखिरी कीमतों की घोषणा योजना के लॉन्च के समय की जाएगी।






































