Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. पूर्व केंद्रीय मंत्री के भतीजे की कोठी पर रात 3 बजे से चल रहा बुलडोजर, कोर्ट में आज होनी है सुनवाई, जानिए पूरा मामला

पूर्व केंद्रीय मंत्री के भतीजे की कोठी पर रात 3 बजे से चल रहा बुलडोजर, कोर्ट में आज होनी है सुनवाई, जानिए पूरा मामला

पूर्व केंद्रीय मंत्री के भतीजे ने कहा कि मामला कोर्ट में है। आज ही इस मामले की सुनवाई होनी है। कोर्ट से स्टे न मिल जाए, इसलिए डीडीए देर रात ही कोठी में बुलडोजर चला रही है।

Reported By : Shoaib Raza Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Dec 12, 2025 10:57 am IST, Updated : Dec 12, 2025 11:25 am IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : PTI सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली के सैनिक फार्म में एक आलिशान कोठी पर रात 3 बजे से बुलडोजर चल रहा है। इस कोठी की जमीन को लेकर डीडीए का दावा है कि जमीन उसकी है। जबकि कोठी में रहने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम शेरवानी के भतीजे आदिल शेरवानी का कहना है कि उन्होंने 1993 में जमीन को किसानों से खरीदा था। 

आज इस मामले में कोर्ट में होनी है सुनवाई

आदिल शेरवानी ने कहा कि उसके ही बाद यहां पर घर बनाया था। बाद में DDA ने इस पर अपना दावा किया। विवाद को लेकर पूरा मामला कोर्ट में चल रहा है। आज भी इस मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन सुनवाई से पहले ही घर पर बुलडोजर चला दिया गया।

कोर्ट से न मिल जाए स्टे इसलिए चलाया गया बुलडोजर

कोठी के मालिक आदिल शेरवानी ने दावा किया की घर के आसपास दूसरे घरों को कोर्ट से स्टे मिल चुका है, उनको भी कोर्ट से स्टे ना मिल जाए। इस डर से डीडीए ने पहले ही बुलडोजर चला दिया।

15 दिन पहले दिया गया था नोटिस- DDA

इंडिया टीवी की टीम से  DDA के अधिकारी कैमरे पर बात नहीं कर रहे हैं। लेकिन ऑफ कैमरा बताया कि उन्होंने 15 दिन पहले नोटिस दिया था। नियम के तहत ही कार्रवाई की जा रही है। जमीन DDA की है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement