दिल्ली के सैनिक फार्म में एक आलिशान कोठी पर रात 3 बजे से बुलडोजर चल रहा है। इस कोठी की जमीन को लेकर डीडीए का दावा है कि जमीन उसकी है। जबकि कोठी में रहने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम शेरवानी के भतीजे आदिल शेरवानी का कहना है कि उन्होंने 1993 में जमीन को किसानों से खरीदा था।
आज इस मामले में कोर्ट में होनी है सुनवाई
आदिल शेरवानी ने कहा कि उसके ही बाद यहां पर घर बनाया था। बाद में DDA ने इस पर अपना दावा किया। विवाद को लेकर पूरा मामला कोर्ट में चल रहा है। आज भी इस मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन सुनवाई से पहले ही घर पर बुलडोजर चला दिया गया।
कोर्ट से न मिल जाए स्टे इसलिए चलाया गया बुलडोजर
कोठी के मालिक आदिल शेरवानी ने दावा किया की घर के आसपास दूसरे घरों को कोर्ट से स्टे मिल चुका है, उनको भी कोर्ट से स्टे ना मिल जाए। इस डर से डीडीए ने पहले ही बुलडोजर चला दिया।
15 दिन पहले दिया गया था नोटिस- DDA
इंडिया टीवी की टीम से DDA के अधिकारी कैमरे पर बात नहीं कर रहे हैं। लेकिन ऑफ कैमरा बताया कि उन्होंने 15 दिन पहले नोटिस दिया था। नियम के तहत ही कार्रवाई की जा रही है। जमीन DDA की है।