A
Hindi News पैसा ऑटो 4 दिन में बिकी 5000 KM3000 और KM4000 मोटरसाइकिल, माइलेज है 150 किलोमीटर

4 दिन में बिकी 5000 KM3000 और KM4000 मोटरसाइकिल, माइलेज है 150 किलोमीटर

KM3000 की पीक पावर 6000वॉट है और इसकी कीमत 1,26,990 रुपये (एक्स-शोरूम गोवा) है। KM4000 की पीक पावर 8000वॉट है और इसकी कीमत 1,36,990 रुपये है।

5000 Electric Bikes, pre-booked within 4 days of Kabira Mobility KM3000 & KM4000 launch- India TV Paisa Image Source : KABIRAMOBILITY@TWITTER 5000 Electric Bikes, pre-booked within 4 days of Kabira Mobility KM3000 & KM4000 launch

नई दिल्‍ली। इलेक्ट्रिक व्‍हीकल स्‍टार्ट-अप कबीरा मोबिलिटी (Kabira Mobility) ने घोषणा की है कि उसकी दो फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक बाइक्‍स KM3000 और KM4000 की लिमिटेड प्री-बुकिंग का पहला राउंड चार दिन में ही पूरा हो गया है। KM3000 और KM4000 के लिए प्री-बुकिंग 25 फरवरी से शुरू की गई थी और उपभोक्‍ताओं की ओर से इसे काफी अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिला है। 28 फरवरी तक कबीरा मोबिलिटी को 6100 प्री-बुकिंग प्राप्‍त हुईं, जो इसके लक्ष्‍य 5000 से कही ज्‍यादा हैं।  

मेड इन इंडिया हाई-स्‍पीड बाइकिंग अनुभव उपलब्‍ध कराने के लिए कबीरा मोबिलिटी ने इन दोनों बाइक्‍स को काफी आकर्षक कीमत पर लॉन्‍च किया है। KM3000 की पीक पावर 6000वॉट है और इसकी कीमत 1,26,990 रुपये (एक्‍स-शोरूम गोवा) है। KM4000 की पीक पावर 8000वॉट है और इसकी कीमत 1,36,990 रुपये है।

https://twitter.com/KabiraMobility/status/1366404722861563907

KM3000 और KM4000 को 2 मोड्स में चार्ज किया जा सकता है, ईको मोड में चार्ज करने पर बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 घंटे 30 मिनट का वक्‍त लगेगा। वहीं बूस्‍ट मोड में बैटरी को 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

ये हाई-स्‍पीड बाइक्‍स मेड इन इंडिया हैं और कॉम्‍बी-ब्रेक्‍स, फास्‍ट चार्जिंग ऑनबोर्ड और रोडसाइड असिस्‍टेंस के साथ आती हैं। स्‍टाइल और परफॉर्मेंस में यह बाइक बहुत शानदार हैं। ये इलेक्ट्रिक बाइक्‍स 120 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्‍पीड हासिल कर सकती हैं और सिंगल चार्ज पर इनकी राइडिंग रेंज 150 किलोमीटर है। कबीरा मोबिलिटी इलेक्ट्रिक बाइक स्‍पोर्ट मॉर्डन डिजाइन के साथ ही साथ फायरप्रूफ बैटरी, पार्क असिस्‍ट और कई अन्‍य स्‍मार्ट व रोमंचक फीचर्स से लै है।

Image Source : kabiramobility@twitter5000 Electric Bikes, pre-booked within 4 days of Kabira Mobility KM3000 & KM4000 launch

कबीरा मोबिलिटी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक बाइक्‍स भारत में सबसे ज्‍यादा लंबी रेंज के साथ तेज रफ्तार वाली इलेक्ट्रिक बाइक्‍स हैं। कंपनी ने कहा है कि अभी प्री-बुकिंग को बंद कर दिया गया है और जल्‍द ही इसे दोबारा शुरू किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि उपभोक्‍ता इन बाइक्‍स की टेस्‍ट राइड के लिए रजिस्‍ट्रेशन करवा सकते हैं। सभी प्रमुख शहरों में इसकी टेस्‍ट राइड 1 अप्रैल 2021 से शुरू होगी।

कबीरा मोबिलिटी ने बताया कि इन बाइक्‍स की डिलीवरी 1 मई, 2021 से टियर-1 शहरों में शुरू की जाएगी। कबीरा मोबिलिटी के पास दो निर्माण संयंत्र हैं, जो गोवा और धारवाड़ में स्थित हैं। इनकी संयुक्‍त उत्‍पादन क्षमता 20,000 इकाई मासिक है। इसका तीसरा विनिर्माण संयंत्र अभी निर्माणाधीन है, जिसके अप्रैल 2021 से शुरू होने की संभावना है। 75,000 इकाई प्रति माह की क्षमता के साथ यह भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर विनिर्माण संयंत्र होगा।  

यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत के लिए नितिन गडकरी ने उठाया कदम

यह भी पढ़ें: भारत में 250 रुपये में तो चीन में सबसे 'महंगी' है कोरोना वैक्सीन, जानिए दूसरे देशों में कितने का है 'टीका'

यह भी पढ़ें: SBI के सभी ग्राहकों को लिए बड़ी खुशखबरी, अगले 4 दिन मिलेगा भारी फायदा

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने जारी की नई ट्रैवल एडवाइजरी, भारत को रखा है इस कैटेगरी में

यह भी पढ़ें:  Bajaj ने लॉन्‍च की 53,920 रुपये में नई मोटरसाइकिल, एक बार तेल भरवाने पर चलेगी 825 किलोमीटर

Latest Business News