Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Bajaj ने लॉन्‍च की 53,920 रुपये में new Platina 100 ES, एक बार तेल भरवाने पर चलेगी 825 किलोमीटर

Bajaj ने लॉन्‍च की 53,920 रुपये में new Platina 100 ES, एक बार तेल भरवाने पर चलेगी 825 किलोमीटर

इस बाइक का फ्यूल टैंक 11 लीटर का है। कंपनी का दावा है कि उसकी प्लेटिना 100 बाइक का माइलेज 74 से 100 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 02, 2021 15:01 IST
Bajaj launches 2021 new Platina 100 ES check model prices features specifications mileage details- India TV Paisa
Photo:BAJAJ AUTO.COM

Bajaj launches 2021 new Platina 100 ES check model prices features specifications mileage details

नई दिल्‍ली। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने मंगलवार को अपनी 102सीसी मोटरसाइकिल प्‍लेटिना 100 इलेक्ट्रिक स्‍टार्ट (Platina 100 Electric Start) को 53,920 (एक्‍सशोरूम दिल्‍ली) रुपये में लॉन्‍च करने की घोषणा की है। यह बाइक स्प्रिंग-इन-स्प्रिंग सस्‍पेंशन के साथ आती है, जो लंबी दूरी यात्रा में अधिक आराम प्रदान करते हैं। इसमें ट्यूबलेस टायर लगाए गए हैं, जो सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा को सुनिश्चित करते हैं।

कंपनी का दावा है कि ऐसे समय में जब पेट्रोल की कीमत ऊंचाई पर हैं, तब बजाज प्‍लेटिना 100 इलेक्ट्रिक स्‍टार्ट उपभोक्‍ताओं को बड़ी राहत प्रदान करेगी। इस बाइक का फ्यूल टैंक 11 लीटर का है। कंपनी का दावा है कि उसकी प्‍लेटिना 100 बाइक का माइलेज 74 से 100 किलोमीटर प्रति लीटर है। लेकिन हम अगर नई प्‍लेटिना 100 ईएस का माइलेज 75 किलोमीटर प्रति लीटर मानें तो एक बार फुल टैंक करवाने पर यह बाइक 825 किलोमीटर तक का सफर आराम से तय कर लेगी।

बजाज ऑटो के मार्केटिंग प्रमुख नारायण सुदंररमण ने एक बयान में कहा कि ब्रांड प्‍लेटिना आराम के मामले में बेजोड़ है और इसके 70 लाख संतुष्‍ट ग्राहक इसकी पुष्टि करते हैं। उन्‍होंने कहा कि नई प्‍लेटिना 100 ईएस को बहुत ही किफायदी दाम पर पेश किया गया है, ताकि उपभोक्‍ता सेल्‍फ स्‍टार्ट के लिए अपनी बाइक को अपग्रेड कर सकें।

इसमें 102सीसी फोर स्‍ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, एसओएचसी, एयर-कूल्‍ड इंजन है, जो 7500 आरपीएम पर 7.9पीएस की अधिकतम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.34 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है। इसमें फोर-स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन सिस्‍टम लगा है।  

बजाज ऑटो की बिक्री फरवरी में 6 प्रतिशत बढ़ी

दुपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी बजाट आटो ने सोमवार को कहा कि फरवरी माह में उसके वाहनों की कुल बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 3, 75,017 इकाई रही है। एक साल पहले इसी महीने में उसने 3,54,913 वाहन बेचे थे। फरवरी में कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री हालांकि, दो प्रतिशत घटकर 1,64,811 वाहन रही है, जो कि पिछले साल इसी माह में 1,68,747 इकाई रही थी।

कंपनी ने कहा है कि फरवरी में उसका निर्यात कारोबार 13 प्रतिशत बढ़कर 2,10,206 वाहनों का रहा है। इससे पिछले साल फरवरी में उसने 1,86,166 वाहनों का निर्यात किया था। बजाज ऑटो के दुपहिया वाहनों की बिक्री फरवरी माह में सात प्रतिशत बढ़कर 3,32,563 इकाई रही है। पिछले साल फरवरी में कंपनी ने 3,10,222 दुपहिया बेचे थे। कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री पांच प्रतिशत घटकर 42,454 इकाई रही जबकि एक साल पहले फरवरी में उसने 44,691 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement