Bajaj Auto launches BS-VI version of CT, Platina models
नई दिल्ली। बाजाज ऑटो लिमिटेड ने मंगलवार को अपने सीटी और प्लेटिना मोटरसाइकल मॉडल्स को बीएस-6 इंजन के साथ लॉन्च करने की घोषणा की है। इन मॉडल्स की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 40,794 रुपए से शुरू होगी। बीएस-6 अनुपालन वाली सीटी और प्लेटिना कंपनी के आरएंडडी सेंटर द्वारा डिजाइन किए गए इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन सिस्टम से सुसज्जित हैं।
कंपनी ने कहा कि सीटी बीएस-6 रेंज में दो इंजन विकल्प 100 सीसी और 110 सीसी मिलेंगे, जिनकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 40,794 रुपए से शुरू होगी। बीएस-6 प्लेटिना रेंज भी दो वेरिएंट्स 100 सीसी और 110 सीसी एच-गियर में आएगी और इसकी कीमत 47,264 रुपए से शुरू होगी।
प्लेटिना 100 इलेक्ट्रिक के बीएस-6 वेरिएंट की कीमत 54,7897 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू है, जो बीएस-4 वेरिएंट से 6,368 रुपए ज्यादा है। बजाज ऑटो के अध्यक्ष- मोटरसाइकल, सारंग कनाडे ने कहा कि इन नए मॉडल्स को पेश करने के साथ हमनें अपने उत्पादों को बीएस-6 नियमों के अनुरूप बदलना शुरू कर दिया है।
उन्होंने कहा कि बजाज ऑटो ने बीएस-6 अनुपालन वाले वाहनों का उत्पादन तेज कर दिया है और अगले कुछ हफ्तों में अन्य मॉडल्स की बाइक भी बीएस-6 इंजन के साथ लॉन्च की जाएंगी। कंपनी ने कहा कि उसका ईआई सिस्टम प्लेटिना और सीटी में बेहतर ईंधन दक्षता को सुनिश्चित करता है और इंजन को स्मूथली रन करने में मदद करता है।






































