A
Hindi News पैसा बिज़नेस टाटा स्टील को 4011 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ, 120 प्रतिशत बढ़ा BPCL का मुनाफा

टाटा स्टील को 4011 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ, 120 प्रतिशत बढ़ा BPCL का मुनाफा

टाटा स्टील को चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 4,010.94 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।

<p>Tata Steel </p>- India TV Paisa Image Source : TATA STEEL UK @TATASTEELUK Tata Steel 

नयी दिल्ली। टाटा स्टील को चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 4,010.94 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। टाटा स्टील ने बीएसई को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 1,228.53 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 39,809.05 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 35,613.34 करोड़ रुपये थी। कंपनी का खर्च आलोच्य तिमाही में 34,183.18 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही में 35,849.92 करोड़ रुपये से कम है।

पढ़ें- पेटीएम से पेमेंट करना पड़ेगा महंगा, कंपनी ने थोपा एक्स्ट्रा चार्ज

पढ़ें- अब गैर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भी आएगा आधार OTP, UIDAI ने बताई पूरी प्रक्रिया

बीपीसीएल का शुद्ध लाभ 120 प्रतिशत उछला

सार्वजनिक क्षेत्र की भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि.(बीपीसीएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 120 प्रतिशत उछलकर 2,777.6 करोड़ रुपये रहा। तेल के दाम में वृद्धि से पहले के बचे माल पर हुए लाभ के कारण कंपनी को फायदा हुआ है। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 1,260.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बीबपीसीएल के निदेशक (वित्त) एन विजय गोपाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष में लाभ के रूप में तीसरी तिमाही काफी बेहतर रही। हम बिक्री के मामले में कोविड पूर्व स्तर पर आ गये हैं।’’ कंपनी को पहले के बचे तेल से 771 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। कंपनी ने ईंधन तैयार करने के लिये कच्चा तेल कम दाम पर खरीदा था, लेकिन बाद में दाम बढ़ने से उसे ऊंचे मूल्य पर बेचा। इसके अलावा कंपनी को 76 करोड़ रुपये का विदेशी विनिमय लाभ भी हुआ है।

पढ़ें- SBI ग्राहकों के लिए बुरी खबर! बैलेंस न होने पर ट्रांजेक्शन हुआ फेल, तो लगेगा इतना 'जुर्माना'

पढ़ें- SBI ग्राहक घर बैठे बदल सकते हैं नॉमिनी का नाम, ये है तरीका

अडाणी पोर्ट्स एंड सेज का लाभ 16 प्रतिशत बढ़ा

अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) का शुद्ध लाभ 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त तीसरी तिमाही में 16.22 प्रतिशत बढ़कर 1,576.53 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने मंगलवार को बीएसई को दी सूचना में बताया कि देश के इस सबसे बड़े एकीकृत लॉजिस्टिक्स कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 1,356.43 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया था। तीसरी तिमाही के लिए कंपनी की कुल एकीकृत आय बढ़कर 4,274.79 करोड़ रुपये रही, जो कि एक साल पहले इसी तिमाही में 3,830.43 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 2,258.62 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,091.40 करोड़ रुपये था।

Latest Business News