A
Hindi News पैसा गैजेट Reliance Jio ने लॉन्‍च की नई सर्विस JioBusiness, 5 करोड़ MSME उठा सकते हैं फायदा

Reliance Jio ने लॉन्‍च की नई सर्विस JioBusiness, 5 करोड़ MSME उठा सकते हैं फायदा

वर्तमान में एसएमबी उद्यमी कनेक्टिविटी, प्रोडक्टिविटी और ऑटोमेशन टूल्स पर हर महीने 15 से 20 हजार रुपये खर्च करते हैं।

Reliance Jio launches JioBusiness for micro,small and medium businesses- India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO Reliance Jio launches JioBusiness for micro,small and medium businesses

नई दिल्‍ली। टेलीकॉम सेवा प्रदाता रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने मंगलवार को भारत के 5 करोड़ सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यमों (MICRO, SMALL & MEDIUM BUSINESSES) को डिजिटली ट्रांसफॉर्म करने के लिए जियोबिजनेस (JioBusiness) को पेश करने की घोषणा की है। जियोबिजनेस तीन पिलर पर आधारित है, जिसमें पहला पिला है एंटरप्राइज-ग्रेड फाइबर कनेक्टिविटी, जो वॉयस और डाटा सर्विस की पेशकश करती है। दूसरा पिलर है, डिजिटल सॉल्‍यूशंस जो उद्ययमों को अपने व्‍यापार का प्रबंधन और विकास में मदद करता है। तीसरा पिलर है, डिवाइसेस जो एमएसएमबी के लिए डिजिटल समाधान उपलब्‍ध कराता है।

जियो के डायरेक्‍टर आकाश अंबानी ने इस अवसर पर कहा कि माइक्रो, स्‍माल और मीडियम बिजनेस भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की रीढ़ हैं। वर्तमान में, इंटेग्रेटेड डिजिटल सर्विस के अभाव में वे अपने कारोबार को पूरी दक्षता से चलाने के लिए डिजिटल तकनीकों की शक्ति का लाभ उठाने से वंचित हैं।

लेकिन अब जियोबिजनेस इस अंतर को पाटने के लिए आ गया है, जो छोटे कारोबारियों को इंटेग्रेटेड एंटरप्राइज-ग्रेड वॉयस और डाटा सर्विस, डिजिटल सॉल्‍यूशंस और डिवाइसेस उपलब्‍ध कराएगी। ये ईजी-टू-यूज सॉल्‍यूशंस उन्‍हें अपने व्‍यापार को पूरी दक्षता से चलाने और बड़े संगठनों के साथ प्रतिस्‍पर्धा करने में सक्षम बनाएंगे।

वर्तमान में एसएमबी उद्यमी कनेक्टिविटी, प्रोडक्टिविटी और ऑटोमेशन टूल्‍स पर हर महीने 15 से 20 हजार रुपये खर्च करते हैं। जियोबिजनेस ने इसी दिशा में अपना पहला कदम बढ़ाते हुए छोटे उद्यमों को यह सभी समाधान 1000 रुपये माह से कम खर्च में उपलब्‍ध कराकर उन्‍हें सशक्‍त बनाने की कोशिश की है।

आकाश अंबानी ने कहा कि इस कदम के साथ, मुझे पूरा भरोसा है कि लाखों सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम समृद्धि की ओर तेजी से आगे बढ़ने में सक्षम होंगे और एक नया आत्‍मनिर्भर डिजिटल भारत बनाने में अपना योगदान देंगे।

JIO BUSINESS के प्रमुख फायदे

  • बेहतर उपभोक्‍ता अनुभव: उपभोक्‍ता लाइफसाइकिल के बीच बेहतर जुड़ाव
  • बिजनेस को ऑनलाइन लाना और राजस्‍व में वृद्धि: बिजनेस को ऑनलाइन बनाता है।
  • 24x7 ऑपरेशन का परिचालन: कर्मचारियों, उपभोक्‍ता और व्‍यवसाय का कभी भी कहीं से भी प्रबंधन करना
  • कारोबारी दक्षता में वृद्धि: ऑपरेशन को बढ़ाने के लिए डिजिटल समाधान का उपयोग  
  • लागत में कमी: डिजिटल सॉल्‍यूशंस के जरिये प्रोडक्टिविटी में इजाफा

JIO BUSINESS TARIFF PLANS

Image Source : jiobusinessJioBusiness Tariff Plan

यह भी पढ़ें: महामारी ने तोड़ी कमर, पिछले 11 महीनों में 10 हजार से ज्‍यादा कंपनियों पर लगे ताले

यह भी पढ़ें:  LPG सिलेंडर की कीमत 7 साल में हुई डबल, petrol-diesel पर टैक्‍स कलेक्‍शन में हुई 459% की वृद्धि

यह भी पढ़ें: महिलाओं को फ्री में मिलेगी कार, जानिए क्‍या है योजना 

यह भी पढ़ें: आधार नंबर की मदद से चंद मिनटों में जेनरेट करें EPF का UAN, ये है आसान तरीका?

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान में पेट्रोल का दाम अन्‍य पड़ोसी देशों की तुलना में है सबसे कम, भारत में है सबसे महंगा

Latest Business News