Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पाकिस्‍तान में पेट्रोल का दाम अन्‍य पड़ोसी देशों की तुलना में है सबसे कम, भारत में है सबसे महंगा

पाकिस्‍तान में पेट्रोल का दाम अन्‍य पड़ोसी देशों की तुलना में है सबसे कम, भारत में है सबसे महंगा

दुनिया में पेट्रोल कीमत को लेकर तैयार की गई 167 देशों की लिस्ट में पेट्रोल कीमत को लेकर भारत का स्थान 115वां है, वहीं पाकिस्तान 31वें स्थान पर है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 08, 2021 14:22 IST
Petrol prices in Pakistan lower than india and other countries in region- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

Petrol prices in Pakistan lower than india and other countries in region

नई दिल्‍ली।  पाकिस्‍तान में इमरान खान सरकार आर्थिक संकट के बावजूद अपने नागरिकों को पेट्रोलियम प्रोडक्‍ट्स की कीमतों पर अधिकतम राहत प्रदान कर रही है। अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर ईंधन की कीमत में तेजी आने के बावजूद एशिया में पाकिस्‍तान अकेला ऐसा देश है, जहां अन्‍य पड़ोसी देशों की तुलना में पेट्रोल सबसे सस्‍ता बिक रहा है।

दुनिया में पेट्रोल कीमत को लेकर तैयार की गई 167 देशों की लिस्‍ट में पेट्रोल कीमत को लेकर भारत का स्‍थान 115वां है, वहीं पाकिस्‍तान 31वें स्‍थान पर है। वर्तमान में श्रीलंका, नेपाल, बांग्‍लादेश, चीन और भारत के मुकाबले पाकिस्‍तान में पेट्रोलियम प्रोडक्‍ट्स सस्‍ती कीमत पर उपलब्‍ध है। इन देशों में पेट्रोल की कीमत 0.83 डॉलर प्रति लीटर से 1.26 डॉलर प्रति लीटर है, जबकि पाकिस्‍तान में पेट्रोल 0.70 डॉलर प्रति लीटर पर उपलब्‍ध है।

श्रीलंका में पेट्रोल 0.83 डॉलर (60.26 रुपये) प्रति लीटर है और लिस्‍ट में इसका स्‍थान 47वां है। नेपाल 63वें स्‍थान पर है और यहां पेट्रोल की कीमत 0.95 डॉलर (68.98 रुपये) प्रति लीटर है। चीन का स्‍थान 81वें नंबर पर है और यहां पेट्रोल 1.03 डॉलर (74.74 रुपये) प्रति लीटर बिक रहा है। बांग्‍लादेश इस मामले में 83वें स्‍थान पर है और यहां इसकी कीमत 1.05 डॉलर (76.41 रुपये) लीटर है। भारत में पेट्रोल की खुदरा कीमत 1.26 डॉलर (91.76 रुपये) प्रति लीटर है।

दुनिया में सबसे सस्‍ता पेट्रोल 1.45 रुपये लीटर

दुनिया में सबसे सस्‍ते पेट्रोल की बात करें तो यह वेनेजुएला में बिक रहा है। यहां पेट्रोल की खुदरा कीमत 0.02 डॉलर (1.45 रुपये) प्रति लीटर है। इसके बाद दूसरे स्‍थान पर ईरान है, जहां पेट्रोल की खुदरा कीमत 0.06 डॉलर (4.50 रुपये) लीटर है।  

Petrol prices in Pakistan lower than india and other countries in region

Image Source : STATICS.COM
Petrol prices in Pakistan lower than india and other countries in region

यह भी पढ़ें: PPF vs NPS : जानिए क्‍या है करोड़पति बनने का फॉर्मूला, कहां होगा आपको ज्‍यादा फायदा

पाकिस्‍तान में 15 दिन में बदलती है कीमत

भारत में पेट्रोल की कीमत में दैनिक आधार पर संशोधन किया जाता है, जबकि पाकिस्‍तान में प्रत्‍येक 15 दिन में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत सरकार द्वारा तय की जाती है। भारत में पेट्रोलियम पदार्थों को सरकारी नियंत्रण से मुक्‍त कर बाजार कीमतों के हवाले कर दिया गया है, जबकि पाकिस्‍तान में पेट्रोलियम पदार्थों पर नियंत्रण अभी भी सरकार के हाथ में है।

यह भी पढ़ें: आप रोज 70 रुपये बचाकर बन सकते हैं करोड़पति, इन टिप्‍स को करें फॉलो

क्रूड ऑयल 60-61 डॉलर प्रति बैरल पर

पेट्रोल की रिटेल कीमत में क्रूड ऑयल की लागत सबसे बड़ा घटक है। हाल ही में डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत बढ़कर 60-61 डॉलर प्रति बैरल हो गई है। पूरी दुनिया की ऑयल इंडस्‍ट्री में एक ऑयल बैरल को 42यूएस गैलन के रूप में संदर्भित किया गया है, जिसमें लगभग 159 लीटर होते हैं। इस तरह क्रूड ऑयल की कीमत 0.38 डॉलर से 0.39 डॉलर प्रति लीटर बैठती है। रिटेल प्राइस में टैक्‍स और सब्सिडीज, रिफाइनिंग लागत और ट्रांसपोर्टिंग, कमीशन आदि शामिल होती है।

यह भी पढ़ें: jio, Airtel, Vi, BSNL व MTNL मोबाइल रिचार्ज करवाने पर मिलेंगे 1000 रुपये, शानदार है स्‍कीम

167 देशों में से 73 में 1 डॉलर से कम है कीमत

167 देशों की लिस्‍ट में 73 देश ऐसे हैं, जहां पेट्रोल की कीमत 1 डॉलर प्रति लीटर से कम है। 61 देशों में इसकी कीमत 1 डॉलर से 1.50 डॉलर प्रति लीटर के बीच है। 30 देशों में इसकी कमत 1.50 डॉलर से 2.00 डॉलर प्रति लीटर के बीच है। 3 देश ऐसे हैं, जहां कीमत 2 डॉलर प्रति लीटर से अधिक है। यह कीमत 15 फरवरी, 2021 के अनुसार हैं।

यह भी पढ़ें: Punjab Budget 2021: बुजुर्गों को मिलेगी अब दोगुनी पेंशन, महिलाएं कर सकेंगीं बसों में मुफ्त सफर

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement