Friday, January 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. लाइफ में अमीर बनना है तो आज से अपना लें ये 7 नियम, नहीं रहेगी पैसों की कमी

लाइफ में अमीर बनना है तो आज से अपना लें ये 7 नियम, नहीं रहेगी पैसों की कमी

आपको अपने वार्षिक खर्चों की 25 गुना रकम बचाने की आवश्यकता है, ताकि आप आराम से रिटायर हो सकें। उदाहरण के लिए, यदि आपको अपने जीवनयापन के लिए सालाना 4 लाख रुपये की आवश्यकता है, तो आपको रिटायरमेंट फंड के लिए 1 करोड़ रुपये (4 लाख रुपये x 25) की जरूरत पड़ेगी।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Dec 08, 2024 23:55 IST, Updated : Dec 08, 2024 23:55 IST
फाइनेंशियल टिप्स
Photo:FILE फाइनेंशियल टिप्स

निवेश में हमेशा एक अच्छी रणनीति का होना बहुत जरूरी है। अमीर बनने की इच्छा तो सभी रखते हैं। लेकिन अमीर बनना इतना आसान नहीं है। पैसा कमाने का कोई शॉर्ट कट नहीं होता। इसके लिए अनुशासन, धैर्य और एक निवेश रणनीति की जरूरत होती है। आज हम आपको कुछ ऐसे फॉर्मूले बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करने से आपकी इन्वेस्टमेंट जर्नी आसानी हो जाएगी और आप एक बड़ा फंड तैयार कर पाएंगे। आइए जानते हैं।

1. 72 का नियम

72 के नियम की मदद से आप जान सकते हैं कि एक तय ब्याज दर पर कितने समय में पैसा दोगुना होगा। इसके आपको 72 में उस ब्याज दर का भाग देना होगा, जो कि आपको निवेश पर मिल रही है। उदाहरण के लिए आपको किसी बैंक में एफडी पर 7 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। आपका 72 में 7 का भाग देंगे, तो जबाव 10.28 आएगा। यानी 7 प्रतिशत की ब्याज पर 10.28 वर्ष में आपका पैसा डबल होगा। 

2. 10-12-10 का नियम

10-12-10 नियम बताता है कि 10 वर्षों के लिए 12% वार्षिक रिटर्न देने वाले किसी निवेश विकल्प में हर महीने 10,000 रुपये का निवेश करके आप लगभग 23-24 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। वहीं, अगर आप 12% की औसत वार्षिक रिटर्न वाले किसी इक्विटी म्यूचुअल फंड या शेयरों में हर महीने 43,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो आप 10 वर्षों में 1 करोड़ रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं।

3. 20-10-12 नियम

20-10-12 का नियम एक लंबी अवधि की निवेश रणनीति है। यह बताता है कि 12% वार्षिक रिटर्न देने वाले किसी निवेश विकल्प में 20 वर्षों के लिए हर महीने 10,000 रुपये का निवेश करें, तो 1 करोड़ रुपये का फंड जमा कर सकते हैं।

4. 50-30-20 का नियम

50-30-20 का नियम एक पर्सनल फाइनेंस गाइडलाइन है, जो आपको अपनी आय को विभिन्न वित्तीय लक्ष्यों के लिए आवंटित करने में मदद करता है। इस नियम के अनुसार, आपको अपनी आय का 50% जरूरी खर्चों के लिए, 30% मनोरंजन और बाहर खाने जैसे विवेकाधीन खर्चों के लिए और 20% बचत और निवेश के लिए रखना चाहिए।

5. 40-40-12 का नियम

10-20 वर्षों में बड़ा फंड तैयार करने के लिए आप 40-40-12 के नियम को अपना सकते हैं। इसमें आपको बचत अधिक करनी होती है। इस नियम के अनुसार आपको अपनी मंथली इनकम का 40 फीसदी बचाना है और इन्वेस्ट करना है। अपने पोर्टफोलियो का 40 फीसदी हिस्सा म्यूचुअल फंड या शेयरों का रखें और इक्विटी में निवेश करके 12 फीसदी औसत सालाना रिटर्न का टार्गेट रखें। 

6. 15-15-15 नियम

15-15-15 नियम के अनुसार, यदि आप 15 वर्षों के लिए हर महीने 15,000 रुपये का निवेश किसी ऐसे निवेश विकल्प में करें जहां आपको प्रति वर्ष औसतन 15% का रिटर्न मिलता है, तो आप लगभग 1 करोड़ रुपये जमा कर सकते हैं।

7. 25X का नियम 

यह नियम अर्ली रिटायरमेंट पाने की इच्छा रखने वालों के लिये है। इस नियम के अनुसार, आपको अपने वार्षिक खर्चों की 25 गुना रकम बचाने की आवश्यकता है, ताकि आप आराम से रिटायर हो सकें। उदाहरण के लिए, यदि आपको अपने जीवनयापन के लिए सालाना 4 लाख रुपये की आवश्यकता है, तो आपको रिटायरमेंट फंड के लिए 1 करोड़ रुपये (4 लाख रुपये x 25) की जरूरत पड़ेगी। आप एसआईपी जैसे निवेश विकल्पों का इस्तेमाल करके यह टार्गेट पा सकते हैं। आप जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे, उतना इस टार्गेट को पाना आसान होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement