A
Hindi News पैसा गैजेट Reliance Jio का नया ऑफर, 749 रुपये में उठाएं साल भर फ्री कॉलिंग और अनलिमिटेड डाटा का मजा

Reliance Jio का नया ऑफर, 749 रुपये में उठाएं साल भर फ्री कॉलिंग और अनलिमिटेड डाटा का मजा

कंपनी ने कहा कि यदि ग्राहक जियोफोन खरीदते हैं तो वह उनसे डाटा और कॉल के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेगी।

Reliance Jio - India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO Reliance Jio

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जि‍यो (Reliance Jio) ने अपने 2जी मुक्‍त भारत अभियान के तहत तीन नए प्‍लान की घोषणा की है। इसमें दो प्‍लान नए यूजर्स के लिए और एक प्‍लान मौजूदा जियोफोन यूजर्स के लिए है। रिलायंस जियो द्वारा जियोफोन यूजर्स के लिए पेश किए गए तीनों प्‍लान एक मार्च से प्रभावी हो चुके हैं।

रिलायंस जियो नए जियोफोन (JioPhone) यूजर्स को 1999 रुपये में जियोफोन के साथ दो साल के लिए अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉलिंग और अनलिमिटेड डाटा की पेशकश कर रही है। कंपनी ने कहा कि यदि ग्राहक जियोफोन खरीदते हैं तो वह उनसे डाटा और कॉल के लिए कोई अतिरिक्‍त शुल्‍क नहीं लेगी।

Image Source : jioReliance Jio new offer, existing JioPhone users free call and unlimited data

जियो ने नए जियोफोन ग्राहकों के लिए दो प्‍लान पेश किए हैं। पहला प्‍लान है 1999 रुपये का, इसमें कंपनी जियोफोन के साथ सभी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड वॉइस कॉल्‍स और प्रत्‍येक माह 2जीबी हाई-स्‍पीड डाटा प्रदान करेगी। यह अनलिमिटेड ऑफर 2 साल के लिए वैध होगा। कंपनी ने कहा कि प्रत्‍येक 28 दिन के रिचार्ज साइकिल पर ग्राहकों को 2जीबी डाटा और 50 एसएमएस दिए जाएंगे।

Image Source : jioReliance Jio new offer, existing JioPhone users free call and unlimited data benefits for 1 year

दूसरा प्‍लान है 1499 रुपये का, इसमें जियोफोन के साथ सभी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड वॉइस कॉल्‍स और 2जीबी अनलिमिटेड डाटा मिलेगा बस इस प्‍लान की वैलेडिटी एक साल होगी। यदि आप 2जीबी डाटा की सीमा पार कर लेते हैं तब भी आप ऑनलाइन कंटेंट ब्राउज कर पाएंगे हालांकि इसकी स्‍पीड कम होगी।

Image Source : jioReliance Jio new offer

इसके अलावा रिलायंस जियो ने अपने मौजूदा जियोफोन यूजर्स के लिए भी एक प्‍लान पेश किया है। यदि आपके पास पहले से ही जियोफोन है, तो आप एक साल तक अनलिमिटेड वॉइस कॉल्‍स और 2जीबी मासिक डाटा हासिल कर सकते हैं। इसके लिए उपभोक्‍ता को केवल 749 रुपये का भुगतान करना होगा। फीचर फोन की बिक्री रिलायंस रिटेल और जियो रिटेलर्स द्वारा की जाएगी।  

यह भी पढ़ें: State Bank Of India ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, Home Loan पर ब्‍याज दर और घटाई

यह भी पढ़ें: PM Kisan से ज्‍यादा KALIA स्‍कीम में मिलता है किसानों को पैसा, ब्‍याज मुक्‍त ऋण की भी है सुविधा

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki के इस वाहन की बिक्री फरवरी में 500 प्रतिशत बढ़ी....

यह भी पढ़ें: LPG ग्राहकों को एक और बड़ा झटका, आज गैस सिलेंडर के दाम में फिर बढ़त

यह भी पढ़ें: आज से मिल रहा है सस्ते में सोना खरीदने का मौका, अगर निवेश की है योजना तो न छोड़े ये ऑफर

यह भी पढ़ें: दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी Bill Gates करते हैं Android फोन का इस्‍तेमाल, बताई इसके पीछे की वजह

Latest Business News