A
Hindi News पैसा बाजार Big Good News: सोने में आई भारी गिरावट, चांदी भी हुई 1000 रुपये से ज्‍यादा सस्‍ती

Big Good News: सोने में आई भारी गिरावट, चांदी भी हुई 1000 रुपये से ज्‍यादा सस्‍ती

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हानि के साथ 1,810 डॉलर प्रति औंस पर, जबकि चांदी 25.37 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

Big good news gold price declines Rs 312, silver plunges Rs 1,037 today 5 august citywise rate- India TV Paisa Big good news gold price declines Rs 312, silver plunges Rs 1,037 today 5 august citywise rate

नई दिल्‍ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में आई नरमी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 312 रुपये टूटकर 46,907 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। इससे पहले बुधवार को सोने की कीमत में 123 रुपये की तेजी आई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बताया कि सोने का पिछला बंद भाव 47,219 रुपये प्रति 10 ग्राम था। सोने की भांति चांदी की कीमत भी 1037 रुपये की गिरावट के साथ 66,128 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। बुधवार को चांदी की कीमत में 766 रुपये का उछाल आया था। बुधवार को चांदी का बंद भाव 67,165 रुपये प्रति किलोग्राम था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हानि के साथ 1,810 डॉलर प्रति औंस पर, जबकि चांदी 25.37  डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।  एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के अनुसार कॉमोडिटी एक्सचेंज में सोने की कीमतों में गिरावट के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में भी गिरावट देखने को मिली है।  

सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार की घटाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 85 रुपये की हानि के साथ 47,807 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 85 रुपये यानी 0.18 प्रतिशत की हानि के साथ 47,807 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 12,510 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.18 प्रतिशत की हानि के साथ 1,811.20 डॉलर प्रति औंस रह गई।

चांदी वाचयदा कीमतों में हानि

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत 248 रुपये की गिरावट के साथ 67,353 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 248 रुपये यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,353 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 8,842 लॉट के लिये सौदे किये गये। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25.37 डालर प्रति औंस रह गया।

कच्चातेल वायदा कीमतों में गिरावट

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को कच्चा तेल की कीमत 40 रुपये की गिरावट के साथ 5,042 रुपये प्रति बैरल रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के अगस्त डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 40 रुपये अथवा 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,042 रुपये प्रति बैरल रह गई जिसमें 7,499 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर हाजिर मांग के बीच व्यापारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में कच्चातेल कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.53 प्रतिशत घटकर 67.79 डॉलर प्रति बैरल रह गया। इस बीच, वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.55 प्रतिशत घटकर 69.99 डॉलर प्रति बैरल रह गया। 

तांबा वायदा कीमतों में गिरावट

घरेलू हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को तांबा की कीमत 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 726.60 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये तांबा का भाव 2.75 रुपये यानी 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 726.60 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 5,085 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से मुख्यत: तांबा वायदा कीमतों में गिरावट आई।

जस्ता वायदा कीमतों में तेजी

मांग बढ़ने के कारण हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के कारण वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को जस्ता वायदा भाव एक रुपये की तेजी के साथ 245.50 रुपये प्रति किलो हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त माह में डिलीवरी होने वाले जस्ता अनुबंध का भाव एक रुपये यानी 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 245.50 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 1,675 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार सूत्रों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग बढ़ने के बाद कारोबारियों द्वारा अपने सौदों कस आकार बढ़ाने से मुख्यत: जस्ता वायदा कीमतों में तेजी आई।

निकेल वायदा कीमतों में तेजी

हाजिर बाजार में एलॉय निर्माताओं की बढ़ती मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को निकेल वायदा भाव 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,461.30 रुपये प्रति किलो हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त माह में डिलीवरी होने वाले निकेल अनुबंध का भाव 80 पैसे यानी 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,461.30 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 1,942 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में एलॉय निर्माताओं की बढ़ती मांग के कारण मुख्यत: निकेल वायदा कीमतों में तेजी आई।

यह भी पढ़ें: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए RTO जाने की जरूरत नहीं, अब प्राइवेट कंपनियां, एनजीओ से बनवा सकेंगे लाइसेंस

यह भी पढ़ें: GST में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में सरकार, टैक्‍स की नई उच्‍चतम दर होगी इतनी

यह भी पढ़ें: BSNL का धमाकेदार प्लान, 120 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगा 240GB हाईस्‍पीड डाटा

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री 9 अगस्‍त को करोड़ों किसानों के खाते में डालेंगे पैसा, ऐसे चेक करें लिस्‍ट में अपना नाम

Latest Business News