A
Hindi News पैसा बाजार सोने में नहीं थम रही गिरावट, आज की कीमत सुन खुश हो जाएंगे आप

सोने में नहीं थम रही गिरावट, आज की कीमत सुन खुश हो जाएंगे आप

सोने की तरह चांदी भी आज 723 रुपये टूटकर 67,370 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। गुरुवार को चांदी 68,093 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

Gold Price decreased again today Best time to buy check rate list- India TV Paisa Image Source : INDIA TV Gold Price decreased again today Best time to buy check rate list

नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में सोने के कमजोर पड़ने से शुक्रवार को नई दिल्‍ली में इस कीमती धातु की कीमत में और गिरावट आई है। शुक्रवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 239 रुपये और घटकर 45,568 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इससे पहले गुरुवार को सोने की कीमत 45,807 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई थी।

सोने की तरह चांदी भी आज 723 रुपये टूटकर 67,370 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। गुरुवार को चांदी 68,093 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में, सोना 1774 डॉलर प्रति औंस और चांदी 26.94 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।  

सोना 8 महीने में सबसे कम कीमत पर पहुंचा, क्या अब है Gold खरीदने का सबसे सुनहरा मौका?

सोना वायदा में नरमी

कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों की बिकवाली से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 0.27 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 126 रुपये यानी 0.27 प्रतिशत की कमी के साथ 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 13,987 लॉट के लिए  कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.24 प्रतिशत की कमजोरी दर्शाता हुआ 1,770.70 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

चांदी वायदा में गिरावट

कमजोर हाजिर बाजार की मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी वायदा कीमत 586 रुपये की गिरावट के साथ 67,908 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 586 रुपये यानी 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,908  रुपये प्रति किलो रह गई जिसमें 12,130 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26.96 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

कच्चातेल वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा बाजार में कच्चा तेल की कीमत शुक्रवार को 2.59 प्रतिशत की गिरावट के बाद 4,296  रुपये प्रति बैरल हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलिवरी वाले कच्चा तेल अनुबंध की कीमत 114 रुपये यानी 2.59 प्रतिशत की कमी के साथ 4,296 रुपये प्रति बैरल हो गई। इसमें 5213 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड का भाव 2.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59.08 62 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था।

यह भी पढ़ें:  Airtel, Jio यूजर्स के लिए आई खुशखबरी, Vi कस्‍टमर्स को लगेगा झटका

यह भी पढ़ें:  अब Paytm पर करें शेयर बाजार में निवेश, सिर्फ 10 रुपये से कमाएं लाखों का फायदा

यह भी पढ़ें:  दिल्ली में पेट्रोल 90 तो भोपाल में 98 के पार, 11वें दिन तेल हुआ महंगा, जानें अपने शहर में दाम

यह भी पढ़ें:  Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, 500 रुपये से कम के बेस्‍ट रिचार्ज प्‍लान की देखें लिस्‍ट

यह भी पढ़ें:  महंगे पेट्रोल-डीजल का समझिए पूरा गणित, राहत के लिए मोदी सरकार ने उठाया ये कदम

तांबा वाायदा कीमतों में तेजी

हाजिर मांग बढ़ने के बीच वायदा कारोबार में शुक्रवार को तांबा वायदा भाव 0.9 प्रतिशत की तेजी के साथ 663.30 रुपये प्रति किलो हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिए तांबा का भाव 5.90 रुपये यानी 0.9 प्रतिशत की तेजी के साथ 663.30 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 3051 लॉट के लिए सौदे किए गए।

निकेल वाायदा कीमतों में तेजी

हाजिर बाजार में एलॉय निर्माताओं की बढ़ती मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को निकेल वायदा भाव 0.92 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,400.40 रुपये प्रति किलो हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिए निकेल का भाव 12.70 रुपये यानी 0.92 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,400.40 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 1806 लॉट के लिए सौदे किए गए।

Latest Business News