Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सोना 8 महीने में सबसे कम कीमत पर पहुंचा, क्या अब है Gold खरीदने का सबसे सुनहरा मौका?

सोना 8 महीने में सबसे कम कीमत पर पहुंचा, क्या अब है Gold खरीदने का सबसे सुनहरा मौका?

सोने की कीमत (Rate of Gold) में जोरदार गिरावट का दौर जारी है। सोना इस समय 46000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे आ गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 20, 2021 14:39 IST
सोना 8 महीने में सबसे...- India TV Paisa

सोना 8 महीने में सबसे सस्ता हुआ, कीमत सुन खुश हो जाएंगे आप

महिलाओं की पहली पसंद माना जाने वाला सोना इस समय निवेशकों की भी पहली पसंद बनता जा रहा है। सोने की कीमत (Rate of Gold) में जोरदार गिरावट का दौर जारी है। सोना इस समय 46000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे आ गया है। जो कि जून 2020 के बाद बीते 8 महीनों में सबसे निचला स्तर है। भारत में पिछले साल 7 अगस्त को सोने की कीमत 56018 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी लेकिन उसके बाद से इसमें 10 हजार रुपये से अधिक की गिरावट आई है। शुक्रवार का यह 45976 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

बता दें कि बीता पूरा हफ्ता सोने की कीमतों को लेकर किसी सुनहरे दौर जैसा रहा है। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 239 रुपए टूटकर 45,568 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। दुनिया की अन्य करेंसीज के मुकाबले डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है लेकिन रुपये की तुलना में यह पिछले कई महीनों से 73 के आसपास ठहरा हुआ है। गुरुवार को यह 72.65 के स्तर पर बंद हुआ।

सोने में नहीं थम रही गिरावट

अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में सोने के कमजोर पड़ने से शुक्रवार को नई दिल्‍ली में इस कीमती धातु की कीमत में और गिरावट आई है। शुक्रवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 239 रुपये और घटकर 45,568 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इससे पहले गुरुवार को सोने की कीमत 45,807 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई थी। सोने की तरह चांदी भी 723 रुपये टूटकर 67,370 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। गुरुवार को चांदी 68,093 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में, सोना 1774 डॉलर प्रति औंस और चांदी 26.94 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।  

क्या कर सकते हैं सोने में निवेश 

विशेषज्ञों के अनुसार सोने की कीमत में पिछले साल अगस्त के बाद से 18 फीसदी गिरावट आई है। आने वाले दिनों में भी इसकी कीमत बढ़ने की उम्मीद नहीं है। एनालिस्ट्स का कहना है कि सोना अपनी मौजूदा कीमत यानी 46000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास ही रहेगा। दिसंबर में गोल्ड ईटीएफ में 431 करोड़ रुपये का निवेश हुआ जो जनवरी में बढ़कर 624.87 करोड़ रुपये पहुंच गया।

सोना वायदा में नरमी

कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों की बिकवाली से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 0.27 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 126 रुपये यानी 0.27 प्रतिशत की कमी के साथ 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 13,987 लॉट के लिए  कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.24 प्रतिशत की कमजोरी दर्शाता हुआ 1,770.70 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

चांदी वायदा में गिरावट

कमजोर हाजिर बाजार की मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी वायदा कीमत 586 रुपये की गिरावट के साथ 67,908 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 586 रुपये यानी 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,908  रुपये प्रति किलो रह गई जिसमें 12,130 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26.96 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement