Raxaul-Kathmandu Rail Project: भारत से नेपाल जाने के लिए रोड ट्रांसपोर्ट और एयरलाइन कंपनियों पर निर्भर रहने की जरूरत बहुत जल्द खत्म होने वाली है। जी हां, अब आपको भारतीय रेल भी भारत से नेपाल लेकर जाएगी। नेपाल की राजधानी काठमांडू जल्द ही भारत की राजधानी दिल्ली के साथ रेल लाइन से जुड़ जाएगा। दरअसल, बिहार के रक्सौल और काठमांडू के बीच नई रेल लाइन प्रोजेक्ट के सर्व का काम आखिरी चरण में है, जो इस महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा। सर्वे से जुड़ा काम पूरा होने के बाद अगले साल जनवरी में डीपीआर (Detailed Project Report) भी तैयार कर लिया जाएगा।
136 किमी लंबे रक्सौल-काठमांडू रूट पर होंगे 13 रेलवे स्टेशन
प्रोजेक्ट का डीपीआर तैयार होने के बाद रक्सौल-काठमांडू रेल प्रोजेक्ट के तहत लाइन बिछाने के लिए टेंडर जारी होंगे और फिर लाइन बिछाने का काम शुरू होगा। रक्सौल से काठमांडू के बीच करीब 136 किमी लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी और इस पूरे प्रोजेक्ट में करीब 25,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा, जिसमें बढ़ोतरी भी हो सकती है। इस प्रोजेक्ट के तहत 136 के रूट पर 13 रेलवे स्टेशन भी बनाए जाएंगे। रेल प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद बिहार सीधे तौर पर रेल लाइन के जरिए नेपाल के साथ जुड़ जाएगा और ऐसे ही देश की राजधानी दिल्ली भी रेलवे के जरिए नेपाल के साथ जुड़ जाएगी, क्योंकि बिहार का रक्सौल, राजधानी दिल्ली के साथ सीधी रेल लाइन के जरिए जुड़ा हुआ है।
2-3 घंटों में पूरा हो जाएगा रक्सौल से काठमांडू का सफर
साल 2018 में दिल्ली और काठमांडू को रेल लाइन से जोड़ने की कोशिशें शुरू हुई थीं और 2021 में इसकी कवायद शुरू की गई थी। बताते चलें कि रक्सौल-काठमांडू रेल प्रोजेक्ट के लिए पहले ही सर्वे किया जा चुका है। पहले दो अलग-अलग रूट पर सर्वे का काम शुरू हुआ था, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया था। मौजूदा सर्वे, पुराने सर्वे से बिल्कुल अलग है। ये काफी अहम रेल प्रोजेक्ट माना जा रहा है, जिसके पूरा होने पर रक्सौल से काठमांडू का सफर सिर्फ 2 से 3 घंटे में पूरा हो जाएगा। बताते चलें कि अभी भारत से नेपाल जाने के लिए सिर्फ रोड ट्रांसपोर्ट और एयर ट्रांसपोर्ट ही मौजूद हैं।



































