Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. एग्रेसिव डिजाइन, पावरफुल इंजन और पैनोरमिक सनरूफ... SUV मार्केट में तहलका मचाएगी Kia Seltos का नेक्स्ट-जनरेशन मॉडल

एग्रेसिव डिजाइन, पावरफुल इंजन और पैनोरमिक सनरूफ... SUV मार्केट में तहलका मचाएगी Kia Seltos का नेक्स्ट-जनरेशन मॉडल

भारत के मिड-साइज SUV सेगमेंट में एक बार फिर बड़ा धमाका होने जा रहा है। Kia ने अपनी लोकप्रिय SUV Seltos में इस बार डिजाइन, फीचर्स और परफॉर्मेंस तीनों में जबरदस्त बदलाव लेकर आ रही है।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Dec 07, 2025 01:19 pm IST, Updated : Dec 07, 2025 01:19 pm IST
Kia Seltos का नया मॉडल- India TV Paisa
Photo:POSTED ON X BY @KIAIND Kia Seltos का नया मॉडल

भारत में मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट का मुकाबला और भी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि Kia ने अपनी पॉपुलर एसयूवी Seltos के नेक्स्ट-जनरेशन मॉडल का टीज़र जारी कर दिया है। नया सेल्टोस अवतार सिर्फ एक फेसलिफ्ट नहीं, बल्कि एक पूरी तरह से अपग्रेडेड और हाई-टेक एसयूवी के रूप में पेश होने जा रहा है। एग्रेसिव डिजाइन, दमदार फीचर्स और पावरफुल पावरट्रेन विकल्पों के साथ यह मॉडल लॉन्च से पहले ही सुर्खियां बटोर रहा है।

Related Stories
New 2026 KIA SELTOS का टीजर लुक।- India TV Paisa

New 2026 KIA SELTOS से इस तारीख को उठेगा पर्दा, कंपनी ने जारी किया टीजर, जानें क्या है चर्चा

नई किया सेल्टोस की भारत में ऑफिशियल डेब्यू डेट 10 दिसंबर तय की गई है। कंपनी ने टीजर में एसयूवी को एक्स-लाइन वेरिएंट में दिखाया है, जिसकी पहचान इसका मैट ब्लैक फिनिश है। डिजाइन के मामले में यह मॉडल पहले से कहीं ज्यादा स्पोर्टी और मॉडर्न नजर आता है।

नई तस्वीरों में SUV के रियर सेक्शन में सबसे बड़ा बदलाव दिखता है। कनेक्टेड LED टेल लाइट्स, बिल्कुल नए LED DRLs, अट्रैक्टिव LED फॉग लैंप्स और पेंटागन-शेप्ड इंसर्ट्स के साथ नया रियर बंपर। इसके अलावा इंटीग्रेटेड स्पॉइलर में हाई-माउंटेड स्टॉप लैम्प और नया शार्क-फिन एंटीना SUV की स्टाइल को और शार्प बनाते हैं। साइड प्रोफाइल में ग्लॉस-ब्लैक व्हील आर्च क्लैडिंग और नए ORVMs का भी संकेत मिलता है।

कार का इंटीरियर

इंटीरियर की बात करें तो नई सेल्टोस में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। उम्मीद है कि कंपनी नया डैशबोर्ड लेआउट, अपडेटेड सेंटर कंसोल, बड़े डिजिटल स्क्रीन सेट-अप और 65W टाइप-C फास्ट चार्जिंग पोर्ट शामिल करेगी। साथ ही, केबिन का पूरा थीम ज्यादा प्रीमियम और मॉडर्न होने की उम्मीद है, जिससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस एक नए लेवल पर जाएगा।

कार का इंजन

पावरट्रेन की बात करें तो किया, नई सेल्टोस में पुराने इंजन ऑप्शन 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन को ही जारी रख सकती है। इसके साथ ही, कंपनी हाइब्रिड वेरिएंट पर भी विचार कर रही है, हालांकि इसकी ऑफिशियल पुष्टि अभी बाकी है। लॉन्च के बाद नई सेल्टोस का मुकाबला सीधे तौर पर हुंडई क्रेटा, मारुति विक्टोरिक्स, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक, वोक्सवैगन ताइगुन और टाटा सिएरा जैसी SUVs से होगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement