भारत में मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट का मुकाबला और भी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि Kia ने अपनी पॉपुलर एसयूवी Seltos के नेक्स्ट-जनरेशन मॉडल का टीज़र जारी कर दिया है। नया सेल्टोस अवतार सिर्फ एक फेसलिफ्ट नहीं, बल्कि एक पूरी तरह से अपग्रेडेड और हाई-टेक एसयूवी के रूप में पेश होने जा रहा है। एग्रेसिव डिजाइन, दमदार फीचर्स और पावरफुल पावरट्रेन विकल्पों के साथ यह मॉडल लॉन्च से पहले ही सुर्खियां बटोर रहा है।
New 2026 KIA SELTOS से इस तारीख को उठेगा पर्दा, कंपनी ने जारी किया टीजर, जानें क्या है चर्चा
नई किया सेल्टोस की भारत में ऑफिशियल डेब्यू डेट 10 दिसंबर तय की गई है। कंपनी ने टीजर में एसयूवी को एक्स-लाइन वेरिएंट में दिखाया है, जिसकी पहचान इसका मैट ब्लैक फिनिश है। डिजाइन के मामले में यह मॉडल पहले से कहीं ज्यादा स्पोर्टी और मॉडर्न नजर आता है।
नई तस्वीरों में SUV के रियर सेक्शन में सबसे बड़ा बदलाव दिखता है। कनेक्टेड LED टेल लाइट्स, बिल्कुल नए LED DRLs, अट्रैक्टिव LED फॉग लैंप्स और पेंटागन-शेप्ड इंसर्ट्स के साथ नया रियर बंपर। इसके अलावा इंटीग्रेटेड स्पॉइलर में हाई-माउंटेड स्टॉप लैम्प और नया शार्क-फिन एंटीना SUV की स्टाइल को और शार्प बनाते हैं। साइड प्रोफाइल में ग्लॉस-ब्लैक व्हील आर्च क्लैडिंग और नए ORVMs का भी संकेत मिलता है।
कार का इंटीरियर
इंटीरियर की बात करें तो नई सेल्टोस में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। उम्मीद है कि कंपनी नया डैशबोर्ड लेआउट, अपडेटेड सेंटर कंसोल, बड़े डिजिटल स्क्रीन सेट-अप और 65W टाइप-C फास्ट चार्जिंग पोर्ट शामिल करेगी। साथ ही, केबिन का पूरा थीम ज्यादा प्रीमियम और मॉडर्न होने की उम्मीद है, जिससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस एक नए लेवल पर जाएगा।
कार का इंजन
पावरट्रेन की बात करें तो किया, नई सेल्टोस में पुराने इंजन ऑप्शन 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन को ही जारी रख सकती है। इसके साथ ही, कंपनी हाइब्रिड वेरिएंट पर भी विचार कर रही है, हालांकि इसकी ऑफिशियल पुष्टि अभी बाकी है। लॉन्च के बाद नई सेल्टोस का मुकाबला सीधे तौर पर हुंडई क्रेटा, मारुति विक्टोरिक्स, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक, वोक्सवैगन ताइगुन और टाटा सिएरा जैसी SUVs से होगा।



































