भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को सपाट शुरुआत की, जहां निवेशकों की निगाह अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा हाल ही में ब्याज दरों में तीसरी बार कटौती पर टिकी रही। सेंसेक्स आज 65.48 पॉइंट्स यानी 0.08% की बढ़त के साथ 84,456.75 पर खुला, जबकि निफ्टी 14.70 पॉइंट्स यानी 0.04% की गिरावट के साथ 25,743.90 पर कारोबार करता नजर आया। विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी फेड की दरों में कटौती और सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के कारण आज बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
इन शेयरों में दिख सकती है हलचल
टाटा स्टील
टाटा स्टील ने अपने बोर्ड की मंजूरी से नीलाचल इस्पात निगम (NINL) में सालाना 4.8 मीट्रिक टन क्षमता विस्तार की योजना को हरी झंडी दी है। इसके साथ ही महाराष्ट्र के तारापुर में कोल्ड रोलिंग कॉम्प्लेक्स में 0.7 मीट्रिक टन हॉट रोल्ड पिक्लिंग एंड गैल्वनाइजिंग लाइन (HRPGL) स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, थ्रिवेनी अर्थमूवर्स (TEMPL) से थ्रिवेनी पेलेट्स (TPPL) में 50.01% इक्विटी हिस्सेदारी ₹636 करोड़ में खरीदने की मंजूरी भी मिली।
लॉयड्स मेटल एंड एनर्जी
लॉयड्स मेटल एंड एनर्जी की सहायक कंपनी लॉयड्स ग्लोबल रिसोर्सेज (LGRF) ने नेक्सस होल्डको में 50% इक्विटी हिस्सेदारी $5.5 करोड़ में खरीदने का बोर्ड से अनुमोदन प्राप्त किया। यह कदम सूर्या माइंस और डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में कई माइनिंग प्रोजेक्ट्स और कॉपर प्रोसेसिंग प्लांट्स के साथ रणनीतिक सहयोग को मजबूत करेगा।
अशोका बिल्डकॉन और पुर्वांकर
अदाणी-अशोका-अक्षय ज्वाइंट वेंचर को बीएमसी से मीठी नदी विकास और प्रदूषण नियंत्रण परियोजना के लिए ₹1,815.79 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला। वहीं, पुर्वांकर की सहायक कंपनी स्टारवर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बेंगलुरु ग्रामीण जिले में वन बेंगलुरु लक्जरी प्रोजेक्ट फेज 1 के लिए ₹509.52 करोड़ का टर्नकी निर्माण काम मिला।
पेट्रोनेट LNG
पेट्रोनेट LNG ने एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा के कंसोर्टियम से ₹6,000-₹6,000 करोड़ के दो टर्म लोन पर एग्रीमेंट किया, जिसका इस्तेमाल गुजरात के दहेज में स्थित पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट की फाइनेंसिंग के लिए किया जाएगा।



































