पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने रविवार को रेपो रेट से जुड़ी उधारी दर (RLLR) से जुड़े लोन की ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा की है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के इस फैसले से होम लोन, कार लोन और एजुकेशन लोन समेत कई अन्य लोन सस्ते हो जाएंगे। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती करने के बाद ये फैसला लिया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एक बयान में कहा कि शनिवार, 6 दिसंबर से प्रभावी संशोधन के साथ बैंक का होम लोन 7.10 प्रतिशत की ब्याज दर से और कार लोन 7.45 प्रतिशत की ब्याज दर से शुरू होगा, जो बैंकिंग इंडस्ट्री में सबसे कम है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को रेपो रेट में की थी 0.25 प्रतिशत की कटौती
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने शुक्रवार को रेपो रेट को 0.25 प्रतिशत घटाकर 5.25 प्रतिशत कर दिया था और तटस्थ रुख बरकरार रखा था, जिससे आगे भी ब्याज दरों में कटौती की गुंजाइश बनी हुई है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कहा, ''बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती से ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ वित्तीय समाधान उपलब्ध कराने और उनके सपनों को साकार करने की प्रतिबद्धता का पता चलता है। वर्तमान ऊंची ब्याज दरों के माहौल में बैंक खुदरा ऋणों को सस्ता करके ग्राहकों के चेहरों पर खुशी ला रहा है।''
ये सरकारी बैंक भी घटा चुके हैं लोन की ब्याज दरें
बताते चलें कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र से पहले कई अन्य सरकारी बैंक लोन की ब्याज दरों में कटौती कर चुके हैं। इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया ने भी लोन की संशोधित ब्याज दरें लागू कर दी हैं। इंडियन बैंक ने अपनी रेपो रेट से जुड़ी प्रमुख उधारी दर (RBLR) को 8.2 प्रतिशत से घटाकर 7.95 प्रतिशत कर दिया है। बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी रेपो-बेस्ड लेंडिंग रेट (RBLR) को 0.25 प्रतिशत यानी 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 8.1% कर दिया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट यानी RBLR को 8.15% से घटाकर 7.90% करने का ऐलान किया था।



































