Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 607 अंक धराशाई, निफ्टी भी धड़ाम, ये प्रमुख स्टॉक फिसले

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 607 अंक धराशाई, निफ्टी भी धड़ाम, ये प्रमुख स्टॉक फिसले

शुरुआती सत्र में सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5% की गिरावट के साथ नीचे फिसल गए हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Dec 09, 2025 09:53 am IST, Updated : Dec 09, 2025 10:20 am IST
ग्लोबल संकेतों के बीच आज बाजार में भारी गिरावट है।- India TV Paisa
Photo:PTI ग्लोबल संकेतों के बीच आज बाजार में भारी गिरावट है।

घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह 9 बजकर 42 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 636 अंक फिसलकर 84,466.87 के लेवल पर फिसल गया। इसी समय, एनएसई का निफ्टी भी 195.3 अंक की कमजोरी के साथ 25,765.25 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर सिप्ला और अपोलो हॉस्पिटल्स प्रमुख बढ़त वाले शेयरों में शामिल हैं, जबकि एशियन पेंट्स, ट्रेंट, हिंडाल्को, श्रीराम फाइनेंस और टेक महिंद्रा गिरावट वाले प्रमुख स्टॉक्स में हैं।

क्यों टूटा शेयर मार्केट

अमेरिकी फेड रिजर्व मीटिंग से पहले सतर्कता

दुनियाभर के निवेशक 9 दिसंबर से दो दिनों तक चलने वाली अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की मीटिंग से पहले सतर्क रुख अपनाया है। इसी हफ्ते ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा और स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक भी इसी हफ्ते मीटिंग करने वाले हैं। हालांकि इनकी तरफ से कोई बदलाव की संभावना कम है।

स्मॉल कैप और मिडकैप स्टॉक्स ने बिगाड़ा खेल

मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, शुरुआती कारोबार में आज स्मॉल कैप और मिडकैप स्टॉक्स में जोरदार मुनाफावसूली देखी गई। इस वजह से कई शेयर लगातार टूटे और इसका असर बाजार पर देखा जा रहा है।

FII की बिकवाली नहीं थम रही

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मार्केट में लगातार बिकवाली कर रहे हैं। बीते शुक्रवार को लगातार सातवें दिन यह जारी रहा और उन्होंने 438.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे कमजोर

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे कमजोर होकर 90.15 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। कॉरपोरेट्स, आयातकों और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से बढ़ी डॉलर मांग ने निवेशकों की धारणा पर दबाव डाला। पीटीआई की खबर के मुताबिक, फॉरेक्स ट्रेडर्स के अनुसार, निवेशक इस समय प्रतीक्षा और निगरानी की स्थिति में हैं। अमेरिकी फेडरल रिज़र्व की ओर से स्पष्ट संकेत मिलने तक बाजार भागीदार बड़े निर्णय लेने से बच रहे हैं। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया 90.15 पर खुला, जो पिछले बंद भाव से 10 पैसे नीचे रहा। सोमवार को रुपया 90.05 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement