A
Hindi News पैसा बाजार नए शिखर पर शेयर बाजार, सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 300 अंक चढ़ा, निफ्टी 15400 के पार

नए शिखर पर शेयर बाजार, सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 300 अंक चढ़ा, निफ्टी 15400 के पार

भारतीय शेयर बाजार के अच्छे दिन फिलहाल जारी हैं। सोमवार को 52000 अंकों का रिकॉर्ड स्तर देखने के बाद मंगलवार को भी बाजार में तेजी का रुख जारी रहा।

<p>Stock Market Live</p>- India TV Paisa Image Source : AP Stock Market Live

भारतीय शेयर बाजार के अच्छे दिन फिलहाल जारी हैं। सोमवार को 52000 अंकों का रिकॉर्ड स्तर देखने के बाद मंगलवार को भी बाजार में तेजी का रुख जारी रहा। आज सुबह के कारोबार में सेसेंक्स 310 अंक की मजबूती के साथ 52,464.75 के स्तर पर कामकाज कर रहा है। वहीं निफ्टी 88 अंक की बढ़त लेकर 15400 के पार निकल गया है। निफ्टी बैंक, मिडकैप रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहे है।

वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच बड़े शेयर जैसे एचडीएफसी, कोटक बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बढ़त के चलते इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 300 से अधिक अंक पर पहुंच गया। शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 52,516.76 अंक छूने के बाद, बीएसई सूचकांक 322.33 अंक या 0.62 प्रतिशत बढ़कर 52,476.46 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह, एनएसई निफ्टी 108.40 अंक या 0.71 प्रतिशत बढ़कर 15,423.10 पर रहा। इसने शुरुआती कारोबार में 15,431.75 का रिकॉर्ड छुआ। सेंसेक्स में ओएनजीसी 4 फीसदी की बढ़त के साथ इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, पावरग्रिड, एसबीआई और टेक महिंद्रा में शीर्ष स्थान पर रही। दूसरी ओर, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और नेस्ले इंडिया पिछड़ गए थे। पिछले सत्र में, सेंसेक्स 609.83 अंक या 1.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,154.13 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 151.40 अंक या 1 प्रतिशत बढ़कर 15,314.70 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

Latest Business News