A
Hindi News पैसा फायदे की खबर कहीं आपके आधार नंबर के साथ तो नहीं हो रहा है 'गंदा काम'? पता लगाने का ये है आसान तरीका

कहीं आपके आधार नंबर के साथ तो नहीं हो रहा है 'गंदा काम'? पता लगाने का ये है आसान तरीका

इंडिया टीवी पैसा की टीम बता रही है कि आप कैसे जांच कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल किसी और जगह तो नहीं किया जा रहा है।

<p>कहीं आपके आधार नंबर...- India TV Paisa कहीं आपके आधार नंबर के साथ तो नहीं हो रहा है 'गंदा काम'? पता लगाने का ये है आसान तरीका 

आज के समय में आपका आधार कार्ड (Aadhaar Card) आपकी दस्तावेजी पहचान बन गया है। आज हर सरकारी काम काज में आधार कार्ड पहली जरूरत बन गया है। आपको चाहें मोबाइल का सिम खरीदना हो या फिर मकान खरीदना हो, हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी ही। सरकार द्वारा पेश की जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए तो आधार को अनिवार्य किया हुआ है। यही नहीं आज कोविड 19 के मुश्किल दौर में वैक्सिनेशन के लिए पहली जरूरत आधार कार्ड ही है। सभी सरकारी से लेकर निजी संस्थानों में कई कार्यों में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। 

लेकिन Aadhaar Card के इसी महत्व के चलते इसे लेकर धोखाधड़ी भी तेजी से बढ़ी है। आप अनजाने में कई स्थानों पर आधार कार्ड के नंबर लिख देते हैं। कई बार आप आधार की फोटो कॉपी भी जमा करते हैं। यही नहीं कई दफे हम व्हाट्सएप या ईमेल से भी आधार कार्ड भेज देते हैं। आधारकार्ड के साथ की गई ये लापरवाही हमारे लिए मुसीबत भी खड़ी कर सकती है। यही ध्यान में रखते हुए इंडिया टीवी पैसा की टीम बता रही है कि आप कैसे जांच कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल किसी और जगह तो नहीं किया जा रहा है। आप यह चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड बीते 6 माह में कहां-कहां पर इस्तेमाल किया गया है। यही नहीं आप इस इस गलत इस्तेमाल पर रोक भी लगा सकते हैं।

पढें-  Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव

पढें-  नया डेबिट कार्ड मिलते ही करें ये काम! नहीं तो हो जाएगा नुकसान

गलत इस्तेमाल हो रहा है या नहीं कैसे जानें?

आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने इसे लेकर एक खास सहूलियत दी है। UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप यह चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड कहां इस्तेमाल हुआ किया है और कब-कब इस्तेमाल हुआ है। 

पढें-  दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्राइज लिस्ट, ​जानिए कितने में मिलेगी कार और बाइक

पढ़ें-   यहां FASTAG है बेकार! इस एप के बिना नहीं मिलेगी Yamuna Expressway पर एंट्री

यह है गलत इस्तेमाल जानने की प्रक्रिया 

  1. आपको सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/notification-aadhaar के इस लिंक को ओपन करना होगा।
  2. फिर अपना 12-अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा जो कि 'आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री के नीचे नजर आएगा।
  3. अब इसके बाद 'ओटीपी जेनरेट' पर क्लिक करना पड़ेगा, जिसके बाद ओटीपी आएगा।
  4. इसके आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  5. फिर स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको ऑथेंटिकेशन टाइप, सिलेक्ट डेट रेंज, नंबर ऑफ रिकॉर्ड और ओटीपी दर्ज करना होगा।
  6. इसके बाद आपको नए ओपन हुए पेज में जाकर ड्राप-डाउन मीनू से 'ऑल' विकल्प का चयन करना है।
  7. इसके बाद आपको 'ऑथेंटिकेशन टाइप' ड्राप डाउन में 'ऑल' का विकल्प चयन करना होगा।
  8. इसके बाद आपको पेज पर मौजूद 'सिलेक्ट डेट रेंज' चयन करना होगा।
  9. यहां पर आपको अधिक से अधिक 6 माह पुरानी जानकारी ही मिल सकती है।
  10. यहां पर अब आपको 'सब्मिट' विकल्प का चयन करना होगा।
  11. इसके बाद आपको 'नंबर ऑफ रिकॉर्ड्स' नजर आ रहा होगा।
  12. यहां पर भरिए और आप अधिक से अधिक 50 रिकार्ड्स की जानकारी ही प्राप्त कर सकते हैं।
  13. इसके बाद ऑथेंटिकेशन के लिए ओटीपी दर्ज कीजिए फिर सब्मिट पर क्लिक कीजिए।
  14. इसके बाद आपको सभी जानकारी मिल जाएंगी, इसमें यह होगा कि आपका आधार कार्ड कब और कहां पर इस्तेमाल किया गया है।

पढ़ें-  भारत के सभी बैंकों के लिए आ गई ये सिंगल एप, ICICI बैंक ने किया कमाल

पढ़ें- ATM मशीन को बिना छुए निकाल सकते हैं पैसा, इस सरकारी बैंक ने शुरू की सुविधा

Latest Business News