A
Hindi News पैसा फायदे की खबर सोना खरीदने में न करें देरी, 22 कैरेट और 24 कैरेट की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव

सोना खरीदने में न करें देरी, 22 कैरेट और 24 कैरेट की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव

सोना चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो देर न करें।

<p>Gold Rate Today</p>- India TV Paisa Gold Rate Today

सोना चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो देर न करें। पिछले हफ्ते दाम गिरने के बाद सोने के दाम में सोमवार को तेज बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती आने और निचले स्तरों पर खरीदारी बढ़ने से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के आज में तेजी के साथ कारोबार हुआ। 

सोना जून वायदा 63 रुपये की तेजी के साथ 48,605 रुपये पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। वहीं, चांदी जुलाई वायदा 351 रुपये की तेजी के साथ 71,962 रुपये पर कारोबार करता हुआ देखा गया है।

पढें-  हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े

पढें-  किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर

Goodreturns वेबसाइट के अनुसार आज दिल्ली में 22ct सोना 46770 और 24ct सोना 50770 रुपये में मिल रहा है। यहां चांदी की कीमत 71600 प्रति किलो है। वहीं 22 और 24 कैरेट सोना क्रमश: अहमदाबाद में 48200 और 50200, बेंगलुरु में 45820 और 49970 रुपये, चंडीगढ़ में 46770 रुपये और 50770 रुपये, हैदराबाद में 45820 रुपये और 49970 रुपये, जयपुर में 46770 और 50770 रुपये, लखनऊ में 46770 और 50770 रुपये, मुंबई में 46600 और 47600 रुपये, पटना में 46600 और 47600 रुपये, पुणे में 46600, 47600 रुपये है। 

पढें-  बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान

पढें-  SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस

पढें-  Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव

पढें-  नया डेबिट कार्ड मिलते ही करें ये काम! नहीं तो हो जाएगा नुकसान

पढें-  दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्राइज लिस्ट, ​जानिए कितने में मिलेगी कार और बाइक

पढ़ें-   यहां FASTAG है बेकार! इस एप के बिना नहीं मिलेगी Yamuna Expressway पर एंट्री

Latest Business News