A
Hindi News पैसा फायदे की खबर Aadhaar PVC Card बनवाना है बहुत आसान, घर बैठे करें अप्लाई, जानिए तरीका

Aadhaar PVC Card बनवाना है बहुत आसान, घर बैठे करें अप्लाई, जानिए तरीका

आधार कार्ड (Aadhaar Card) साइज में काफी बड़ा होता है और कागज का होता है ऐसे में अब UIDAI ने Aadhaar PVC Card पेश किया है। इसका चार्ज 50 रुपये है। 

How to apply pvc aadhaar card online check registration process price features uidai details । Aadha- India TV Paisa Image Source : HTTPS://RESIDENT.UIDAI.GOV.IN/ Aadhaar PVC Card बनवाना है बहुत आसान, घर बैठे करें अप्लाई, जानिए तरीका

नई दिल्ली. आधार कार्ड (Aadhaar Card) की भारतवासी के जीवन में क्या अहमियत है, ये सभी जानते हैं। आज तकरीबन हर काम में आधार कार्ड की जरूरत है। बैंक अकाउंट (Bank Account) खुलवाने से लेकर सरकारी योजनाओं Govt. Schemes) के फायदे के लिए आधार नंबर देना जरूरी है। इसलिए जिन लोगों के पास अभी तक आधार कार्ड नहीं है, उन्हें आधार कार्ड जल्द से जल्द आधार बनवा लेना चाहिए। आधार कार्ड क्योंकि साइज में काफी बड़ा होता है और कागज का होता है ऐसे में अब UIDAI ने Aadhaar PVC Card पेश किया है। इसका चार्ज 50 रुपये है। आइए आपको बताते हैं कैसे बनवा सकते हैं Aadhaar PVC Card।

  1. सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट खोले- https://uidai.gov.in/
  2. My Aadhaar पर जाए और Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करें
  3. अब नए टैब में नया पेज खुलेगा, यहां अपना 12 डिजिट वाला आधार नंबर या 16 डिजिट वाला VID या फिर 28 डिजिट वाला EID डालें
  4. फिर सिक्योरिटी कोड लिखे, अब OTP या TOTP पर क्लिक करें, ये आपको बॉक्स में भरना होगा।
  5. अब नए पेज पर पेमेंट का ऑप्शन आएगा, उसपर क्लिक करके 50 रुपये का पेमेंट करें।
  6. कुछ दिनों बाद UIDAI द्वारा Aadhaar PVC कार्ड आपके पते पर डाक द्वारा पहुंचा दिया जाएगा।

पढ़ें- ऐसे बुक करें अपना LPG Cylinder, पड़ सकता है ₹500 तक सस्ता

क्या हैं Aadhaar PVC Card की खासियत

  1. Durable-  Aadhaar PVC Card टिकाऊ है। इसका आप लंबे समय तक उपयोग कर सकते हैं। कागज के आधार कार्ड के मुकाबले ये कार्ड पानी में भीगने पर खराब नहीं होता।
  2. पर्स में रखने में बेहद आसान, इसे आप कभी भी अपने साथ कैरी कर सकते हैं।
  3. Secure QR Code / सुरक्षित QR कोड
  4. Hologram / होलोग्राम
  5. Guilloche Pattern / गिलोच पैटर्न
  6. Ghost Image & Micro Text

ये भी पढ़ें

घर बैठे अपने Aadhaar Biometric को करें लॉक-अनलॉक, बेहद आसान है प्रक्रिया

Aadhaar Card Center: आप भी खोल सकते हैं आधार कार्ड सेंटर, अच्छी है कमाई, जानिए पूरी प्रक्रिया

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में अपडेट करवाना है नाम, पता या उम्र? जानिए कौन से documents की पड़ेगी जरूरत

Aadhaar Card: बनवाना है नया आधार कार्ड या करवाना है अपडेट, ऐसे लें घर बैठे फ्री में appointment

Latest Business News