Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Aadhaar Card Center: आप भी खोल सकते हैं आधार कार्ड सेंटर, अच्छी है कमाई, जानिए पूरी प्रक्रिया

Aadhaar Card Center: आप भी खोल सकते हैं आधार कार्ड सेंटर, अच्छी है कमाई, जानिए पूरी प्रक्रिया

How to open Aadhaar Card Center: आप अपने नाम पर एक आधार कार्ड सेंटर खोल सकते हैं और लोगों आसानी से आधार बनवाने में मदद कर सकते है। आइए आपको बताते हैं आधार कार्ड सेंटर खोलने की प्रक्रिया और कैसे इसके जरिए आपको मिलता है रोजगार।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 11, 2020 11:54 IST
how to open Aadhaar card center online apply eligibility registration required documents step by ste- India TV Paisa
Photo:FILE

How to open Aadhaar card center online?/ Aadhaar Card Center: आप भी खोल सकते हैं आधार कार्ड सेंटर, अच्छी है कमाई, ज

आधार कार्ड (Aadhaar Card) हमारे जीवन का कितना महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है ये सभी लोग जानते हैं। तकरीबन हर काम में आधार का इस्तेमाल होने लगा है। चाहे बैंक (Bank) में अकाउंट खुलवाना हो, पैन कार्ड (Pan Card) बनवाना हो, पहचान पत्र (Identity Card) बनवाने हो या फिर ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनवाना हो या फिर मोबाइल से लेकर एलपीजी कनेक्शन (LPG Connection) लेना हो हर जगह पर आधा जरूरी है। ऐसे में ये जरूरी कार्ड आपके लिए  रोजगार का भी एक अच्छ स्त्रोत साबित हो सकता है। दरअसल आप अपने नाम पर एक आधार कार्ड सेंटर खोल सकते हैं और लोगों आसानी से आधार बनवाने में मदद कर सकते है। आइए आपको बताते हैं आधार कार्ड सेंटर खोलने की प्रक्रिया और कैसे इसके जरिए आपको मिलता है रोजगार।

नया आधार सेंटर खोलने के लिए क्या-क्या जरूरी?

  1. NSEIT Certificate (आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर सर्टिफिकेट)
  2. Aadhaar क्रेडेंशियल फाइल (आधार सेन्टर आईडी और पासवर्ड)
  3. Aadhaar Card एनरोलमेंट/करेक्शन मशीन (फिंगरप्रिंट स्कैनर, आईरिस स्कैनर, जीपीएस ट्रैकर, लाइट्स इत्यादि)
  4. Laptop
  5. Printer
  6. Scanner
  7. Web Camera

पढ़ें- Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में अपडेट करवाना है नाम, पता या उम्र? जानिए कौन से documents की पड़ेगी जरूरत

कैसे मिलेगी आधार सेंटर खोलने की परमिशन?

अगर आप आधार कार्ड सेंटर खोलना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसके लिए पहले आपको एक परीक्षा देनी होगी, दरअसल आधार केंद्र की फ्रेंजाइजी के लिए एक एग्जाम देना होता है, इस एग्जाम को पास करके आप आधार सेंटर खोलने के लिए eligible हो जाते हैं और आपको आधार सेंटर खोलने की मंजूरी दे दी जाती है।

इन स्टेप्स को करें फॉलो

  1. uidai.nseitexams.com पर जाएं।
  2. बतौर नया यूजर खुद को रजिस्टर करने के लिए आवेदन करें।
  3. नए यूजर से लॉग इन कर रजिस्टर करें, तभी आप एग्जाम देने के लिए eligible होंगे।
  4. रजिस्ट्रेशन के एक दिन बाद लॉग-इन करके एग्जाम के लिए appointment लें
  5. यहां आपको अपने एग्जाम सेंटर बुक करना होगा, जहां आपका टेस्ट होगा।
  6. ये परीक्षा पास करने के बाद आपको आधार सेंटर खोलने के लिए पात्र हो जाते हैं।

कैसे मिलेगा सेंटर?

  1. अब आधार सेंटर खोलने के लिए आपको आधिकारी CSC वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. यहां Interested to become a CSC पर क्लिक करें।
  3. यहां पूरी प्रक्रिया करने के बाद आपको सेंटर खोलने के लिए जरूरी सॉफ्टवेयर और आईडी पासवर्ड मिल जाएगा, फिर आप आधार सेंटर खोल सकते हैं।

कैसे होगी कमाई?
क्योंकि आधार कार्ड की जरूरत तकरीबन हर काम में पड़ रही है, ऐसे में जिन लोगों के आधार कार्ड नहीं बने हैं वो आधार बनवाएंगे। एक आधार जनरेट करने पर सेंटर संचालक को रुपये 35 दिए जाते हैं। इसी तरह आधार में लोग गलतियों का सुधार करवाने भी आते हैं।

आधार सेंटर में क्या-क्या काम होता है?

  1. नया आधार कार्ड बनवाने के अलावा आधार सेंटर में आधार कार्ड में सुधार किया जाता है। 
  2. आधार प्रिंट फिंगरप्रिंट के द्वारा
  3. बच्चों के लिए आधार enrollment
  4. NRI's  के लिए आधार enrollment
  5. आधार कलर या ब्लैक एंड वाइट प्रिंट-आउट
  6. Aadhar PVC Card बनाना

अगर है कोई भी परेशानी तो dial करें Aadhaar Toll free Number
आधार कार्ड से संबंधित लोगों की किसी भी परेशानी को लेकर गाइड करने के लिए UIDAI ने अपने टोल फ्री नंबर जारी किए हुए हैं। अगर आपको आधार से संबंधित कोई भी भ्रम या सवाल शिकायत है तो आप इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं। UIDAI से संपर्क करने के लिए आप 1947 या फिर 18003001947 डॉयल कर सकते हैं। ये नंबर साल के 365 दिन और 24 घंटे काम करते हैं। इसके अलावा UIDAI ने विभिन्न शहरों में अपने रिजनल सेंटर भी खोल रखे हैं, इन सेंटर्स में भी आप अपनी शिकायत के लिए कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।

मोबाइल पर लें LIC पॉलिसी प्रीमियम की जानकारी, ऑनलाइन ऐसे चेक करें Policy स्‍टेटस
 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement