आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज हर भारतवासी के जीवन में कितना महत्वपूर्ण बन गया है ये बात सभी जानते हैं। आज तकरीबन हर काम में आधार कार्ड का प्रयोग किया जाता है। घर खरीदने से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड बनवाने तक ही नहीं बल्कि किसी भी सरकारी योजना के लाभ के लिए भी आधार कार्ड बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। लेकिन आधार में एक मामूली से गलती किसी भी योजना के लाभ लेने के आपके इरादे पर पानी फेर सकती है। ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड में भी कोई गलती है तो उसे जल्द से जल्द ठीक करवा लें।
पढ़ें- Aadhaar Card Center: आप भी खोल सकते हैं आधार कार्ड सेंटर, अच्छी है कमाई, जानिए पूरी प्रक्रिया
आधार में कई तरह की गलतियां हो सकती हैं। आधार कार्ड में कई बार नाम की स्पेलिंग, डेथ ऑफ बर्थ, एड्रेस और मोबाइल नंबर में गलतियां हो जाती है। न सिर्फ सरकारी योजनाओं बल्कि कई बार अपने खुद के रुपये वापस पाने या प्रापर्टी खरीदने के दौरान ये गलतियां आपका काम बिगाड़ सकती है। आइए आपको बताते हैं कि आधार कार्ड में नाम, एड्रेस या फिर जन्मतिथि को ठीक करवाने के लिए किन document की जरूरत पड़ती है।
आपको बता दें कि आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी अपडेट करवाने के लिए 50 रुपये शुल्क देना होता है।
UIDAI किन डॉक्यूमेंट्स को स्वीकार करता है?
पहचान पत्र के पर UIDAI 32 डॉक्यूमेंट्स को स्वीकार करता है। इसपर कैंडिडेट का सही नाम और फोटो होना जरूरी है। इन से प्रमुख डॉक्यूमेंट्स ये हैं।
- पासपोर्ट Passport
- पैन कार्ड PAN Card
- राशन कार्ड Ration/ PDS Photo Card
- वोटर आईडी Voter ID
- ड्राइविंग लाइसेंस Driving License
- सरकारी फोटो आईडी कार्ड Government Photo ID Cards/ Service photo identity card issued by PSU
- नरेगा जॉब कार्ड NREGS Job Card
- सरकारी शिक्षण संस्थान द्वारा जारी फोटो आईडी Photo ID issued by Recognized Educational Institution
- हथियार का लाइसेंस Arms License
- फोटो बैंक एटीएम कार्ड Photo Bank ATM Card
- फोटो क्रेडिट कार्ड Photo Credit Card
- पेंशन फोटो कार्ड Pensioner Photo Card
- फ्रीडम फाइटर फोटो कार्ड Freedom Fighter Photo Card
- किसान फोटो पासबुक Kissan Photo Passbook
- CGHS/ ECHS फोटो कार्ड/ CGHS/ ECHS Photo Card
- पोस्ट विभाग द्वारा जारी एड्रेस कार्ड जिसपर नाम और पता हो Address Card having Name and Photo issued by Department of Posts
- यहां देखें डॉक्यूमेंट्स की पूरी लिस्ट- https://ssup.uidai.gov.in/ssup/#listofdocument
एड्रेस प्रूफ के तौर पर क्या-क्या डॉक्यूमेंट्स स्वीकार किए जाते हैं
UIDAI ने एड्रेस प्रूफ के तौर पर स्वीकार किए जाने पर 45 डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट जारी की है, इनमें से 19 के बारे में हमने आपको जानकारी दी है। एड्रेस प्रूफ पर कैंडिडेट का नाम पर पता होना जूरूरी है।
- पासपोर्ट Passport
- बैंक स्टेटमेंट/पासबुक Bank Statement/ Passbook
- पोस्ट ऑफिस की पासबुक Post Office Account Statement/ Passbook
- राशन कार्ड Ration Card
- वोटर आईडी Voter ID
- डीएल Driving License
- PSU द्वारा जारी सरकारी पहचान पत्र Government Photo ID cards/ service photo identity card issued by PSU
- बिजली का बिल Electricity Bill (not older than 3 months)
- पानी का बिल Water Bill (not older than 3 months)
- लैंडलाइन टेलीफोन का बिल Telephone Landline Bill (not older than 3 months)
- प्रापर्टी टैक्स की रसीद Property Tax Receipt (not older than 1 year)
- क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट Credit Card Statement (not older than 3 months)
- इंश्योरेंस पॉलिसी Insurance Policy
- नरेगा जॉब कार्ड NREGS Job Card
- हथियार का लाइसेंस Arms License
- पेंशनर कार्ड Pensioner Card
- फ्रीडम फाइटर कार्ड Freedom Fighter Card
- किसान पासबुक Kissan Passbook
- CGHS/ ECHS कार्ड CGHS/ ECHS Card
- यहां देखें डॉक्यूमेंट्स की पूरी लिस्ट- https://ssup.uidai.gov.in/ssup/#listofdocument
जन्म तिथि के तौर पर स्वीकार किए जाने वाले डॉक्यूमेंट्स
जन्म तिथि में अपडेट करवाने के लिए UIDAI 15 प्रमाण पत्र स्वीकार करता है। इनमें से 5 की जानकारी हम आपको दे रहे हैं।
- जन्म प्रमाण पत्र Birth Certificate
- एसएसएलसी बुक SSLC Book/ Certificate
- पासपोर्ट Passport
- शिक्षण संस्था द्वारा जारी किया गया फोटो आईडी कार्ड, जन्म तिथि सहित
- पैन कार्ड
- यहां देखें डॉक्यूमेंट्स की पूरी लिस्ट- https://ssup.uidai.gov.in/ssup/#listofdocument
आधार में क्या-क्या किसा जा सकता है ऑनलाइन अपेडट?
- नाम Name
- जन्म तिथि Date of Birth
- लिंग Gender
- एड्रेस Address
- भाषा Language
हेड ऑफ फैमिली, गार्डियन डिटेल्स या बायोमेट्रिक अपडेट के लिए आपको आधार सेवा केंद्र विजिट करना होगा।
कितनी बार अपडेट किया जा सकता है आधार?
- नाम- लाइफ में दो बार
- लिंग- जीवन में एकबार
- जन्म तिथि- जीवन में एकबार
लगातार दूसरे दिन घटे सोने-चांदी के दाम, जानिए आगे कैसा रहेगा भाव
किसान आंदोलन को लेकर क्या मोदी सरकार ने बुला ली है सेना? जानिए सच्चाई