A
Hindi News पैसा बिज़नेस नहीं मिला पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा? 8वीं किस्त से पहले कर लें ये काम!

नहीं मिला पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा? 8वीं किस्त से पहले कर लें ये काम!

अक्सर किसी डाक्यूमेंट में कोई कमी रहने के चलते पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा अटक जाता है।

<p>नहीं मिला पीएम किसान...- India TV Paisa नहीं मिला पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा? 8वीं किस्त से पहले कर लें ये काम! 

केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने अपने पहले कार्यकाल के आखिरी बजट में किसानों को बड़ी सौगात देते हुए साल में तीन किस्तों में 6 हजार रुपये सीधे खाते में पहुंचाने की घोषणा की थी। तब से अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) में रजिस्टर्ड 11.66 करोड़ किसानों को 7 किस्तों में 14000 रुपये मिल चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद लाखों किसान ऐसे भी हैं, जिन्हें अभी भी 2000 रुपये की किस्त का इंतजार है। कई किसानों की किस्त या तो लटकी है या फिर पेमेंट फेल हो गया है। पिछले साल 25 दिसंबर को मोदी सरकार ने 9 करोड़ किसानों के खातों में 18000 करोड़ रुपये किस्त के रूप में डाली थी। आठवीं किस्त होली के आसपास आ सकती है।

आठवीं किस्त आने को है लेकिन फिर भी तकनीकी खामियों की वजह से अभी 1 मार्च तक करीब 4 लाख किसानों के खातों में 7वीं किस्त नहीं पहुंची है। ये आंकड़े पीएम किसान पोर्टल के हैं। इसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के किसानों की संख्या है। यहां 168183 किसानों की सातवीं किस्त पेंडिग है जबकि 49357 किसानों का पेमेंट फेल हो चुका है। किसानों का पेमेंट लटकने के मामले में दूसरा स्थान राजस्थान का है। यहां 11346 किसानों का पेमेंट पेंडिंग है। पेमेंट फेल होने के मामले में दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश है। यहां 28422 किसानों का पेमेंट फेल चुका है। तीसरे नंबर पर महराष्ट्र है, जहां 25517 किसानों के खातों में भेजी गई 7वीं किस्त नहीं पहुंची है।

किस गलती के कारण रुका पैसा

अक्सर किसी डाक्यूमेंट में कोई कमी रहने के चलते पैसा अटक जाता है। सबसे सामान्य गलतियों में आधार, अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट नंबर में गलती सामने आती है। अगर ऐसा हुआ तो आपको आने वाली किस्तें भी नहीं मिल पाएंगी। आप कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाकर इन गलतियों को सुधार सकते हैं। हालांकि इन गलतियों को आप घर बैठे सुधार सकते हैं। हम आपको घर बैठे गलतियां सुधारने का तरीका बता रहे हैं। 

पढें-  दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्राइज लिस्ट, ​जानिए कितने में मिलेगी कार और बाइक

  1. PM-Kisan Scheme की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं। इसके फार्मर कॉर्नर के अंदर जाकर Edit Aadhaar Details ऑप्शन पर क्लिक करें।
  2. आप यहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करें। इसके बाद एक कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।
  3. अगर आपका केवल नाम गलत होता है यानी कि अप्लीकेशन और आधार में जो आपका नाम है दोनों अलग-अलग है तो आप इसे ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं।
  4. अगर कोई और गलती है तो इसे आप अपने लेखपाल और कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करें
  5. इसे अलावा वेबसाइट पर दिए गए Helpdesk ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद जो भी गलतियां हैं, उन्हें सुधार सकते हैं।जैसे आधार नंबर में सुधार, स्पेलिंग में गलती ऐसी तमाम गलतियों को ठीक किया जा सकता है।
    1. आपके पैसे क्यों अटक गए हैं, इसकी भी जानकारी मिल जाएगी, ताकि आप गलतियों को सुधार सकें।

Latest Business News