A
Hindi News पैसा बाजार आज सोने की कीमतों में हुआ अचानक बदलाव, जानिए 10 ग्राम के लिए खर्च करने होंगे कितने रुपये

आज सोने की कीमतों में हुआ अचानक बदलाव, जानिए 10 ग्राम के लिए खर्च करने होंगे कितने रुपये

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली तेजी के साथ 1,776 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 22.72 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

Gold jumps Rs 196, silver climbs Rs 319 today 22 September rate- India TV Paisa Image Source : PIXABAY Gold jumps Rs 196, silver climbs Rs 319 today 22 September rate

नई दिल्‍ली। मजबूत वैश्विक संकेतों और रुपये के मूल्य में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 196 रुपये की तेजी के साथ 45,746 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 319 रुपये की तेजी के साथ 59,608 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 59,289 रुपये प्रति किलो रही थी।

विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार सुबह के कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य 26 पैसे घटकर 73.87 रुपये प्रति डॉलर रह गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली तेजी के साथ 1,776 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 22.72 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, कि चीन की रियल इस्टेट कंपनी एवरग्रांडे के कर्ज संकट में फंसने तथा अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक से पहले के कयासों से बाजार में मिला जुला संकेत गया है जिससे सर्राफा लिवाली बढ़ गई। 

सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 36 रुपये की तेजी के साथ 46,674 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 36 रुपये यानी 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,674 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 6,988 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने सोना वायदा कीमतों में तेजी आने का कारण कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। हालांकि, वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,775.40 डॉलर प्रति औंस रह गई।

डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे टूटा  

अमेरिकी फेडरल बैंक की बैठक के नतीजों से पहले विदेशी बाजारों में डॉलर मजबूत होने के कारण बुधवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 26 पैसे टूटकर 73.87 (अस्थायी) रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 73.70 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान रुपया 73.66 रुपये के उच्चतम और 73.93 रुपये प्रति डालर के निचले स्तर पर पंहुचा। अंत में यह अपने पिछले कारोबारी दिवस के मुकाबले 26 पैसे की गिरावट लेकर 73.87 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र में मंगलवार को रुपया 73.61 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 93.22 पर पहुंच गया। वहीं, ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.24 प्रतिशत बढ़कर 75.28 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 77.94 अंक और 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,927.33 अंक पर बंद हुआ। वही एनएसई निफ्टी 15.35 अंक तथा 0.09 फीसदी टूटकर 17,546.65 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार रहे। उन्होंने मंगलवार को 1,041.92 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। 

यह भी पढ़ें: PM मोदी रवाना हुए अपने 61वें विदेश दौरे पर, अभी तक की यात्राओं पर खर्च हो चुका है इतना रुपया

यह भी पढ़ें: 21 बैंकों के खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, DICGC देगा जमाकर्ताओं को 5 लाख रुपये!

यह भी पढ़ें: स्‍मार्टफोन बाजार में मची हलचल, 5999 रुपये में लॉन्‍च हुआ HD+ वाटरड्रॉप डिस्‍प्‍ले के साथ धासूं फोन

यह भी पढ़ें:गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को छोड़ा पीछे

यह भी पढ़ें: Tata Motors अगले महीने बढ़ाने जा रही है दाम

यह भी पढ़ें: Festive Offer: नहीं मिलेगा इससे सस्‍ता होम लोन, बैंकों ने लगाई ऑफर्स की झड़ी

Latest Business News