A
Hindi News पैसा बाजार सोने में आई अभी तक की सबसे बड़ी गिरावट, चांदी हुई 1274 रुपये प्रति किलोग्राम सस्‍ती

सोने में आई अभी तक की सबसे बड़ी गिरावट, चांदी हुई 1274 रुपये प्रति किलोग्राम सस्‍ती

सोने की तरह चांदी में भी बुधवार को बड़ी गिरावट आई। चांदी का भाव 1274 रुपये फिसलकर 68,239 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

Gold price again fall today see new rate list- India TV Paisa Image Source : INDIA TV Gold price again fall today see new rate list

नई दिल्‍ली। बुधवार को राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में सोने की कीमत में फरवरी माह की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। सोने की कीमत 717 रुपये टूटगर 46,102 रुपये प्रति दस ग्राम रह गई। एचडीएफसी सिक्‍यूरिटीज के मुताबिक अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में आई गिरावट का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिला है। मंगलवार को सोना 46,819 रुपये प्रति दस ग्राम के स्‍तर पर बंद हुआ था।

सोने की तरह चांदी में भी बुधवार को बड़ी गिरावट आई। चांदी का भाव 1274 रुपये फ‍िसलकर 68,239 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इससे पहले मंगलवार को चांदी 69,513 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्‍यूरिटी के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि वैश्विक स्‍तर पर सोने में आई गिरावट की वजह से दिल्‍ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में आज 717 रुपये प्रति दस ग्राम की बड़ी गिरावट दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें: Petrol 36.04 रुपये प्रति लीटर और Diesel 36.45 रुपये लीटर मिलेगा...!

सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,662 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 237 रुपये यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,662 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 13,206 लॉट के लिये कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.81 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 1,784.50 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

यह भी पढ़ें: Hero 48,500 रुपये से कम में दे रही है HF Deluxe बाइक, जो एक बार पेट्रोल भरवाने पर चलेगी 600 किलोमीटर

चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा बाजार में बुधवार को चांदी वायदा कीमत 134 रुपये की गिरावट के साथ 69,238 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 134 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69,238 रुपये प्रति किलो रह गई  जिसमें 12,641 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27.13 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

यह भी पढ़ें: Jio, Airtel और Vi के Best Plan, महीने भर मिलेगा ज्‍यादा डेटा और फ्री कॉलिंग का मजा

कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में कच्चा तेल की कीमत बुधवार को 36 रुपये की तेजी के साथ 4,400 रुपये प्रति बैरल हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलिवरी वाले कच्चा तेल अनुबंध की कीमत 36 रुपये यानी 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,400 रुपये प्रति बैरल हो गई। इसमें 3,324 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण वायदा कारोबार में कच्चातेल कीमतों में तेजी रही। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड का भाव 0.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 60.45 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 63.90 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था।

यह भी पढ़ें: अब फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा फ्री अनलिमिटेड हाई स्‍पीड डाटा, ये कंपनी लेकर आई शानदार ऑफर

तांबा वायदा कीमतों में गिरावट

घरेलू बाजार की कमजोर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को तांबा वायदा भाव 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 643.
85 रुपये प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये तांबा का भाव 2.95 रुपये यानी 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 643.
85 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 3,989 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग की वजह से सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से यहां तांबा वायदा कीमतों में गिरावट आई।

यह भी पढ़ें: 12,999 रुपये में लॉन्‍च हुआ 4+128GB, क्‍वाड कैमरा सेटअप, 6.5-inch डिस्‍प्‍ले और 5000mAh बैटरी वाला स्‍मार्टफोन

यह भी पढ़ें: आप भी State Bank of India की इस स्‍कीम से हर महीने कमा सकते हैं 10,000 रुपये

यह भी पढ़ें: केवल 7500 रुपये में घर ले जाएं नई मोटरसाइकिल, Honda लेकर आई ये शानदार ऑफर

Latest Business News