Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Hero 48,500 रुपये से कम में दे रही है HF Deluxe बाइक, जो एक बार पेट्रोल भरवाने पर चलेगी 600 किलोमीटर

Hero 48,500 रुपये से कम में दे रही है HF Deluxe बाइक, जो एक बार पेट्रोल भरवाने पर चलेगी 600 किलोमीटर

कंपनी एचएफ डीलक्स किक स्टार्ट पर 3000 रुपये का कैश डिस्काउंट और एचएफ डीलक्स (सेल्फ स्टार्ट) पर 2000 रुपये का एक्सचेंज/लॉयल्टी बोनस दे रही है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 17, 2021 13:08 IST
Hero motor giving best offers on HF deluxe bike check...- India TV Paisa
Photo:HEROMOTOCORP

Hero motor giving best offers on HF deluxe bike check features specs discount prices details

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो (Hero) ने अपनी लोकप्रिय और सबसे ज्‍यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्‍स बीएस6 (HF deluxe BS6) पर ऑफर्स की बरसात की है। एचएफ डीलक्‍स किक स्‍टार्ट वेरिएंट की एक्‍स-शोरूम कीमत उत्‍तर प्रदेश में 51,400 रुपये है, लेकिन ऑफर के तहत कंपनी ये बाइक केवल 48,400 रुपये में उपलब्‍ध करवा रही है।

फुल टैंक में चलेगी 600 किलोमीटर

हीरो एचएफ डीलक्‍स बीएस मोटरसाइकिल का माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर है और इस मोटरसाइकिल का फ्यूल टैंक 9.6 लीटर का है। इस तरह आप एक बार फुल टैंक करवाने पर आराम से 600 किलोमीटर तक की यात्रा कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें: केवल 7500 रुपये में घर ले जाएं नई मोटरसाइकिल, Honda लेकर आई ये शानदार ऑफर

12,000 रुपये तक की बचत

पाइन लैब्‍स के जरिये खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत अतिरिक्‍त कैशबैक मिल रहा है। यानी अधिकतम 12,000 रुपये तक की बचत का फायदा चुनिंदा डेबिट/क्रेडिट कार्ड्स के साथ हीरो के सभी टू-व्‍हीलर्स पर उठाया जा सकता है।

Hero motor giving best offers on HF deluxe bike check features specs discount prices details

Image Source : INDIATV
Hero motor giving best offers on HF deluxe bike check features specs discount prices details

यह भी पढ़ें: आप भी State Bank of India की इस स्‍कीम से हर महीने कमा सकते हैं 10,000 रुपये

3000 रुपये का कैश डिस्‍काउंट

इतना ही नहीं कंपनी एचएफ डीलक्‍स किक स्‍टार्ट पर 3000 रुपये का कैश डिस्‍काउंट और एचएफ डीलक्‍स (सेल्‍फ स्‍टार्ट) पर 2000 रुपये का एक्‍सचेंज/लॉयल्‍टी बोनस दे रही है। सरकारी कर्मचारियों को हीरो के सभी मॉडल्‍स पर 2500 रुपये तक की स्‍पेशल छूट दी जा रही है। उपभोक्‍ता घर बैठे ऑनलाइन भी अपनी मनपसंद बाइक eshop.heromotocorp.com से भी खरीद सकते हैं।

Hero motor giving best offers on HF deluxe bike check features specs discount prices details

Image Source : INDIATV
Hero motor giving best offers on HF deluxe bike check features specs discount prices details

यह भी पढ़ें: 12,999 रुपये में लॉन्‍च हुआ 4+128GB, क्‍वाड कैमरा सेटअप, 6.5-inch डिस्‍प्‍ले और 5000mAh बैटरी वाला स्‍मार्टफोन

एचएफ डीलक्‍स की विशेषताएं

हीरो एचएफ डीलक्‍स बीएस6 प्रोग्राम्‍ड एफआई टेक्‍नोलॉजी और एडवांस्‍ड फीचर्स से लैस है। यह बाइक आकर्षक ब्‍लू, ग्रीन के साथ हैवी ग्रे, ब्‍लैक के साथ हैवी ग्रे, पर्पल के साथ ब्‍लैक और रेड के साथ ब्‍लैक कलर में उपलब्‍ध है। इसमें 97.2 सीसी का एयर कूल्‍ड 4 स्‍ट्रोक सिंगल सिलेंडर ओएचसी इंजन है, जो 8000आरपीएम पर 5.9किलोवॉट की अधिकतम पावर प्रदान करता है।

इसमें टेलीस्‍कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्‍सॉर्बर फ्रंट सस्‍पेंशन और 2-स्‍टेप एडजस्‍टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्‍सॉर्बर रियर सस्‍पेंशन है। बाइक में 130एमएम का फ्रंट ब्रेक ड्रम और 130एमएम का रियर ब्रेक ड्रम है।

यह भी पढ़ें: अब फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा फ्री अनलिमिटेड हाई स्‍पीड डाटा, ये कंपनी लेकर आई शानदार ऑफर

एचएफ डीलक्‍स की लंबाई 1965एमएम, चौड़ाई 720एमएम, ऊंचाई 1045एमएम, सैडल हाइट 805एमएम है। इसका व्‍हीलबेस 1235एमएम और ग्राउंड क्लियरेंस 165एमएम का है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 9.6 लीटर है और इसका वजन 109 किग्रा (किक) और 112 किग्रा (सेल्‍फ) है।  

यह भी पढ़ें: Jio, Airtel और Vi के Best Plan, महीने भर मिलेगा ज्‍यादा डेटा और फ्री कॉलिंग का मजा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement