A
Hindi News पैसा बाजार Gold Rate Today: सोने-चांदी की कीमतों में आज आया बड़ा बदलाव, जानिए आपके शहर में क्‍या है नया भाव

Gold Rate Today: सोने-चांदी की कीमतों में आज आया बड़ा बदलाव, जानिए आपके शहर में क्‍या है नया भाव

गुरुवार के कारोबार में, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली कमजोरी के साथ 1738 डॉलर प्रति औंस और चांदी 26.36 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

gold price hike today for 105 rupees silver jumps 1073 rupees check major cities ten gram rate list- India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO gold price hike today for 105 rupees silver jumps 1073 rupees check major cities ten gram rate list

नई दिल्‍ली। गुरुवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 105 रुपये उछलकर 44,509 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इससे पहले कारोबारी सत्र में कीमत धातु 44,404 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्‍यूरिटीज के वरिष्‍ठ विश्‍लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि वैश्विक स्‍तर पर सोने की कीमतों में आई तेजी की वजह से गुरुवार को घरेलू बाजार में दिल्‍ली में 24 कैरेट सोने के दाम में 105 रुपये का उछाल आया है।

चांदी भी 1073 रुपये उछलकर 67,364 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो इससे पहले बुधवार को 66,291 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।  मोतीलाल ओसवाल फाइनांशियल सर्विसेस के वाइस प्रेसिडेंट कमोडिटीज रिसर्च नवनीत दमानी ने कहा कि यूएस फेडरल द्वारा अपनी नीतिगत दरों में स्थिरता बनाए रखने के बाद सोने की कीमतों में तेजी आई है। यूएस फेड ने कहा कि वह 2023 कि ब्‍याज दरों को शून्‍य के आसपास ही रखेगा।  

गुरुवार के कारोबार में, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना मामूली कमजोरी के साथ 1738 डॉलर प्रति औंस और चांदी 26.36 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

Jagannath temple की 35,000 एकड़ जमीन बेचेगी सरकार, इतना कम तय किया दाम

सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोना 197 रुपये की तेजी के साथ 45,037 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 197 रुपये यानी 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 45,037 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 8,384 लॉट के लिए कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा की गई ताजा लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,736.90 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

एक साल में हाइवे से हट जाएंगे सभी टोल नाके!

चांदी वायदा कीमतों में उछाल

हाजिर बाजार की मजबूत मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में गुरुवार को चांदी वायदा कीमत 783 रुपये बढ़कर 68,010 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 783 रुपये यानी 1.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,010 रुपये प्रति किलो हो गई जिसमें 11,988 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 1.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 26.47  डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

महंगी रसोई गैस का झटका, जानिए आपके शहर में क्या हैं एलपीजी की कीमत

कमजोर मांग के कारण कच्चातेल वायदा कीमतों में नरमी

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में गुरुवार को कच्चा तेल की कीमत 0.47 प्रतिशत घटकर 4,642 रुपये प्रति बैरल हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च महीने में डिलिवरी वाले कच्चा तेल अनुबंध की कीमत 22 रुपये यानी 0.47 प्रतिशत की नरमी के साथ 4,642 रुपये प्रति बैरल हो गई। इसमें 3,942 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड का भाव 1.05 प्रतिशत की नरमी के साथ 63.92 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था, जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 1.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.27 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था।

1 अप्रैल से पहले खरीद लें नया AC, वर्ना बाद में कहीं पछताना न पड़े

तांबा वायदा कीमतों में गिरावट

घरेलू बाजार की कमजोर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को तांबा वायदा भाव 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 673 रुपये प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिए तांबा का भाव 3.10 रुपये यानी 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 673 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 2,953 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से मुख्यत: यहां तांबा वायदा कीमतों में गिरावट आई।

जानिए नौकरी करने वाले हर कर्मचारी को अपना अलग से हेल्‍थ इंश्‍योरेंस करवाना क्‍यों है जरूरी?

एल्युमीनियम वायदा कीमतों में नरमी

हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को एल्युमीनियम की कीमत 0.37 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 175.40 रुपये प्रति किग्रा हो गई। एमसीएक्स में एल्युमीनियम के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 65 पैसे अथवा 0.37 प्रतिशत की नरमी के साथ 175.40 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 1,383 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

BSNL पूरे देश में उपलब्‍ध कराएगी सस्‍ती 4G सर्विस, जानिए कब से मिलेगी आपको सेवा

निकेल वाायदा कीमतों में गिरावट

हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच वायदा कारोबार में गुरुवार को कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे निकेल वायदा भाव 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,160.90 रुपये प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिए निकेल का भाव एक रुपये यानी 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,160.90 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 2,059 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग से मुख्यत: निकेल वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई।

भारत के इस शहर में रहते हैं सबसे ज्‍यादा करोड़पति परिवार, जानिए आपके यहां हैं कितने अतिधनाढ्य लोग

Latest Business News