Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. NMDC निवेशकों की मौज,कंपनी ने किया 575% डिविडेंड का ऐलान, जानें किस दिन खाते में आएंगे पैसे

NMDC निवेशकों की मौज,कंपनी ने किया 575% डिविडेंड का ऐलान, जानें किस दिन खाते में आएंगे पैसे

NMDC Share Price: एनएमडीसी की ओर से डिविडेंड का ऐलान किया गया है। कंपनी को दिसंबर तिमाही में 1,470 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

Abhinav Shalya Written By: Abhinav Shalya
Published on: February 15, 2024 11:34 IST
एनएमडीसी - India TV Paisa
Photo:फाइल एनएमडीसी

NMDC Interim Dividend 2024 Record Date: नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (NMDC)की ओर से दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ ही अंतरिम डिविडेंड का ऐलान कर दिया गया है। कंपनी द्वारा अपने निवेशकों के लिए 5.75 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया गया है, जो कि इसके शेयर की फेस वैल्यू का 575 प्रतिशत है। कंपनी द्वारा एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी में कहा गया कि कंपनी की ओर से एक रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर पर 5.75 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया गया है। 

NMDC डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 

कंपनी द्वारा दी जानकारी में बताया गया कि इसकी रिकॉर्ड डेट 27 फरवरी, 2024 निर्धारित की गई है। यानी इस दिन डिविडेंड कंपनी के शेयर प्राइस में से अलग हो जाएगा और इसके कुछ दिनों के बाद शेयरधारकों के खाते में क्रेडिट हो जाएगा। 

एनएमडीसी डिविडेंड के Q3 नतीजे 

एनएमडीसी की ओर से बीते बुधवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए गए थे। कंपनी द्वारा तिमाही आधार पर मुनाफे में 62.6 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है और अक्टूबर दिसंबर की अवधि में 1,470 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का कंसोलिडेडिट रेवेन्यू बढ़कर 5,410 करोड़ हो गया है, जो कि पिछली तिमाही में 4,014 करोड़ रुपये था। 

एनएमडीसी का शेयर 

एनएमडीसी के शेयर में गुरुवार के कारोबारी सत्र में तेजी देखने को मिल रही है। शेयर 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 247.55 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। शेयर में पिछले कुछ समय से सकारात्मक ट्रेंड बना हुआ है। पिछले एक महीने में शेयर 18.22 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है। पिछले 6 महीने यह 111 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है। एनएमडीसी लिमिटेड एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है जो लौह अयस्क, तांबा, रॉक फॉस्फेट, चूना पत्थर, डोलोमाइट, जिप्सम, बेंटोनाइट, मैग्नेसाइट, हीरा, टिन, टंगस्टन, ग्रेफाइट, कोयला आदि का खनन करती है। 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement