A
Hindi News बिहार कर्नाटक की ज्वैलरी शॉप में लूटपाट के आरोपी दरभंगा और भागलपुर से गिरफ्तार, गहने और नकदी भी बरामद

कर्नाटक की ज्वैलरी शॉप में लूटपाट के आरोपी दरभंगा और भागलपुर से गिरफ्तार, गहने और नकदी भी बरामद

कर्नाटक के मैसूर जिले में ज्वैलरी शॉप में लूटपाट की घटना हुई थी। ये आरोपी भागकर बिहार आ गए थे। कर्नाटक पुलिस और बिहार विशेष कार्य बल (STF) की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi Image Source : PTI सांकेतिक तस्वीर

बिहार विशेष कार्य बल (STF) ने कर्नाटक पुलिस के समन्वय से लूटपाट के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। कर्नाटक में लाखों की लूटपाट के बाद वांछित दो व्यक्तियों को भागलपुर और दरभंगा जिलों से गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से नकदी और आभूषण बरामद किए हैं। 

दोनों आरोपियों की हुई पहचान

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान दरभंगा के हृषिकेश सिंह और भागलपुर के पंकज कुमार उर्फ सतुआ के रूप में हुई है, जो कर्नाटक में मैसूरु जिले के हुंसूर में आभूषणों एवं हीरों की एक दुकान में हुई लूटपाट के मामले में वांछित थे। 

28 दिसंबर को दर्ज हुआ था केस

बिहार पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘शुक्रवार को बिहार के दरभंगा और भागलपुर जिलों के कई थाना क्षेत्रों में समन्वित छापेमारी कर ये गिरफ्तारियां की गईं।’ इसमें कहा गया कि पिछले साल 28 दिसंबर को हुंसूर थाने में दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। 

सोने की अंगूठी, चेन, नकदी और बाइक बरामद

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने सोने की एक अंगूठी और चेन, एक लाख रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल और आभूषणों का एक डिब्बा बरामद किया। पुलिस ने बताया कि पंकज कुमार के खिलाफ बिहार, झारखंड, कर्नाटक और राजस्थान में हत्या के प्रयास, डकैती, लूट और शस्त्र अधिनियम के तहत अपराधों सहित 16 मामले दर्ज हैं। 

आरोपियों के खिलाफ पहले से दर्ज हैं कई मामले

हृषिकेश सिंह के खिलाफ पूर्णिया और नौगछिया तथा मैसूरु जिले के हुंसूर थाने में हत्या, डकैती, लूट और शस्त्र अधिनियम के आरोपों से जुड़े चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने अब सभी पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।