A
Hindi News बिहार क्या बिहार में अगली सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी? 'चुनाव मंच' में JDU नेता संजय झा ने दिया जवाब

क्या बिहार में अगली सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी? 'चुनाव मंच' में JDU नेता संजय झा ने दिया जवाब

बिहार चुनाव को लेकर जेडीयू नेता संजय झा ने 'चुनाव मंच' पर बताया कि बिहार की अगली सरकार किसके नेतृत्व में बनेगी। उन्होंने जनता से जुड़े मुद्दों और विकास कार्यों को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

Bihar Assembly Election, Bihar Assembly Election 2025, Nitish Kumar CM candidate- India TV Hindi Image Source : INDIA TV जेडीयू नेता संजय झा।

Chunav Manch: बिहार में विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। सूबे में 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होना है, जबकि नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। चुनावों की तारीख करीब देखते हुए विभिन्न सियासी दलों ने पूरी ताकत से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है,और अपनी बात जनता तक पहुंचाने में लगे हुए हैं। इंडिया टीवी के दिन भर चलने वाले कॉन्क्लेव 'चुनाव मंच' में भी नेताओं ने जनता से जुड़े सवालों पर जमकर चर्चा की। इसी कड़ी में जेडीयू के कद्दावर नेता संजय झा ने बिहार चुनावों से जुड़े तमाम मुद्दों पर सवालों के जवाब दिए।

'NDA में किसी भी तरह की कोई नाराजगी नहीं है'

इंडिया टीवी पर इस सवाल का जवाब देते हुए कि NDA के घटक दलों में कोई नाराजगी तो नहीं है, संजय झा ने कहा, 'नहीं, नहीं। हम लोगों का तो कैंपेन शुरू हो गया है। आज फर्स्ट फेज का नॉमिनेशन भी कंप्लीट हो गया। कल तक लगभग सारे नॉमिनेशन कंप्लीट हो जाएंगे। जिस तरह नंबर डिसाइड हुआ, सब कुछ बहुत अच्छी तरह हुआ। एनडीए एक यूनिट की तरह चुनाव लड़ रहा है। कहीं कोई गैप नहीं है। किसी भी तरह की कोई नाराजगी नहीं है।' उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरें भी पूरी तरह झूठी थीं।

'यह चुनाव हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ रहे हैं'

इस सवाल पर कि क्या नीतीश कुमार ही सीएम पद के लिए NDA का चेहरा हैं, संजय झा ने कहा, 'विपक्ष के पास अपना कोई एजेंडा नहीं है। हमें कितनी सीटें मिलेंगी? सीएम कौन होगा? उनका अपना घर किस हाल में है, इस पर कभी चर्चा किया है। किस तरह के लोगों को टिकट दे रहे हैं? किसी को सिंबल देकर छीन ले रहे हैं। NDA में सीट अनाउंस हो गया है, कैंडिडेट अनाउंस हो गया है। बहुत ही स्पष्ट तरीके से कहा गया है कि यह चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहा है।' गृह मंत्री अमित शाह के बिहार के अगले मुख्यमंत्री को लेकर दिए गए बयान पर संजय झा ने कहा कि इसे पूरे कॉन्टेक्स्ट में देखने की जरूरत है।