हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में रिश्तों में जमकर हिंसा हुई है। यहां एक सनकी भतीजे ने अपने सगे चाचा का गला रेतकर उनकी हत्या कर दी और चाची को भी चाकू से गोद डाला। चाची की हालत गंभीर है और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
क्या है पूरा मामला?
बिहार के हाजीपुर में बराटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुआरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पारिवारिक रिश्तों को शर्मसार करते हुए एक युवक ने अपने ही सगे चाचा की निर्मम हत्या कर दी। पूर्व के किसी विवाद को लेकर मंजय कुमार नामक युवक ने अपने 60 साल के चाचा महताब लाल पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
आरोपी ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए महताब लाल का गला रेत दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के दौरान जब महताब लाल की पत्नी शकली देवी अपने पति को बचाने के लिए आगे आईं, तो आरोपी ने उन पर भी धारदार हथियार से कई वार कर दिए।
इस हमले में शकली देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महताब लाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से जख्मी शकली देवी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
मृतक की बेटी ने बताया कि इस जघन्य वारदात को उनके चचेरे भाई ने ही अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही बराटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।
इस सनसनीखेज घटना के बाद से पूरे बहुआरा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। (इनपुट: हाजीपुर से राजाबाबू)