A
Hindi News बिहार बिहार: दिल को झकझोर देने वाली खबर, ससुरालवालों ने गर्भवती बहू को जिंदा जलाकर मार डाला, सामने आई ये वजह

बिहार: दिल को झकझोर देने वाली खबर, ससुरालवालों ने गर्भवती बहू को जिंदा जलाकर मार डाला, सामने आई ये वजह

बिहार के नालंदा में एक गर्भवती बहू को जिंदा जलाकर मार डालने का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप ससुरालवालों पर है और वह फरार चल रहे हैं।

Bihar News- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT गर्भवती बहू की जिंदा जलाकर हत्या

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गर्भवती महिला को जिंदा जलाकर मार डाला गया है। हत्या का आरोप ससुरालवालों पर है, जोकि फरार चल रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, ससुरालवाले सोने की चेन नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे, इसीलिए उन्होंने इस कांड को अंजाम दिया।

क्या है पूरा मामला?

नालंदा में दिल को झकझोर देने वाली घटना को अंजाम दिया गया है। दहेज में सोने की चेन नहीं मिलने से नाराज ससुराल के लोगों ने गर्भवती बहू को जिंदा जलाकर मार डाला और फरार हो गए। घटना थरथरी थाना क्षेत्र के मेहतरमा गांव की है। 

मृतका के मायके के परिवार का आरोप है कि स्तुति कुमारी की शादी 9 महीने पूर्व मेहतराम गांव निवासी चिंटू कुमार उर्फ मणिकांत से हुई थी। शादी के वक्त सोने की चेन देने की बात कही गई थी। सोने की चेन नहीं देने पर विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा। 

कुछ दिन पूर्व भी ससुराल पक्ष के द्वारा गर्भवती महिला के साथ मारपीट की गई थी। विवाहिता स्तुति कुमारी 2 महीने से गर्भवती थी, उसके साथ पहले मारपीट की गई, फिर उस पर तेल छिड़ककर जला दिया गया।  घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन ससुराल के सभी लोग फरार हो गए। 

पुलिस ने गर्भवती महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉडल अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में डीएसपी हिलसा शैलजा कुमारी का भी बयान सामने आया है।

डीएसपी हिलसा शैलजा कुमारी ने बताया कि सूचना मिली है कि स्तुति कुमारी की उनके ससुरालवालों ने जलाकर हत्या कर दी है। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। बच्ची के पिता की शिकायत पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।  (इनपुट: शिव कुमार)