सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले से मानवता को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है। पुपरी थाना क्षेत्र के झझी-हट गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में कोचिंग जा रहे कक्षा 7वीं के छात्र रितेश कुमार उर्फ गोलू की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक रितेश, संतोष दास का पुत्र था और रोज की तरह पढ़ाई के लिए निकला था, लेकिन उसे क्या पता था कि यह उसकी जिंदगी की आखिरी सुबह होगी।
किसी ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई
जानकारी के अनुसार, मछली लदे एक पिकअप वाहन ने रितेश को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि सड़क पर चीख-पुकार मच गई और कुछ ही देर में परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल था, परिवार में कोहराम मच गया। लेकिन इस हृदयविदारक घटना से भी ज्यादा शर्मनाक मंजर इसके बाद देखने को मिला। सड़क के एक ओर जहां मासूम छात्र का शव पड़ा था और परिवार गम में डूबा था।
वहीं दूसरी ओर इंसानियत को तार-तार करती भीड़ जमा हो गई। लोग एंबुलेंस बुलाने, पुलिस को सूचना देने या घायल को मदद पहुंचाने के बजाय पिकअप से सड़क पर बिखरी मछलियों को लूटने में जुट गए। कोई बोरी भर रहा था तो कोई हाथों में मछलियां समेटकर भागता दिखा।
यहां देखें वीडियो
पुलिस ने पिकअप को जब्त किया
यह दृश्य न सिर्फ संवेदनहीनता की पराकाष्ठा को दर्शाता है, बल्कि समाज के गिरते नैतिक मूल्यों पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है। एक तरफ एक होनहार छात्र की जिंदगी खत्म हो गई और दूसरी तरफ लोग मौके को लूट का अवसर समझते रहे। घटना की सूचना मिलने पर पुपरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, भीड़ को हटाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट- सौरभ, सीतामढ़ी