A
Hindi News बिहार 10 रुपये के विवाद में पेट्रोल पंप पर हंगामा, बदमाशों ने की मारपीट और फायरिंग; सामने आया CCTV फुटेज

10 रुपये के विवाद में पेट्रोल पंप पर हंगामा, बदमाशों ने की मारपीट और फायरिंग; सामने आया CCTV फुटेज

बेगूसराय जिले में 10 रुपये के विवाद में मारपीट और फायरिंग का मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर कर्मियों के साथ मारपीट की। इस दौरान उन्होंने फायरिंग भी की। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

पेट्रोल पंप पर की तोड़फोड़।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV पेट्रोल पंप पर की तोड़फोड़।

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में बेखौफ बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर कर्मी के साथ मारपीट करते हुए तोड़फोड़ फायरिंग की। मारपीट और फायरिंग की पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाइक सवार बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचकर नोजल मैन के साथ लाठी-डंडे से मारपीट कर रहे हैं। इसके बाद हाथ में हथियार लिए बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ भी की। इस दौरान बदमाशों ने 5 से 6 राउंड फायरिंग भी की। पूरी घटना बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर गांव के निकट एनएच 31 पर जयंती पेट्रोल पंप की है।

10 रुपये को लेकर हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक आज दोपहर को दो बदमाशों ने पेट्रोल पंप से 200 रुपये का तेल लिया। इसके बाद उन्होंने नोजल में मीटर पर 10 रुपये से शुरूआत दिखाने का आरोप लगाकर उन्होंने विवाद शुरू किया। इसके एक घंटे के बाद दोनों आरोपी अपने दो दोस्तों के साथ दोबारा पेट्रोल पंप पर पहुंचे और नोजल मैन के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान बदमाशों के हाथ में पिस्टल भी दिख रही थी। पेट्रोल पंप कर्मी के साथ मारपीट करते हुए बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ की और फायरिंग भी की। 

पेट्रोल पंप पर की फायरिंग

वहीं घटना की सूचना मिलते ही बलिया डीएसपी नेहा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि 10 रुपये के विवाद में बदमाशों ने मारपीट और फायरिंग की है। घटनास्थल से खोखा बरामद किया गया है। पुलिस अपराधियों की पहचान कर रही है और जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले में नोजल मैन ने कहा कि 200 रुपये का पेट्रोल लेने के बाद बाइक सवार ने मीटर में 10 रुपये से शुरू होने की बात कह कर विवाद किया। कुछ देर के बाद वह अपने सहयोगियों के साथ पहुंचा और फिर मारपीट और फायरिंग की। (इनपुट- संतोष श्रीवास्तव)