बिहार में ऑनर किलिंग, बेटी के लव अफेयर से नाराज पिता ने रेत दिया गला, भाई ने दिया साथ
बिहार के बांका में युवती की हत्या का पर्दाफाश पुलिस ने किया है। युवती की हत्या के लिए उसके ही पिता और भाई को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बांकाः बांका के टाउन थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोरी की नृशंस हत्या के मामले का बांका पुलिस ने कुछ ही घंटों में खुलासा कर दिया। इस जघन्य हत्याकांड में चौंकाने वाले तथ्य सामने आया हैं। मृतका की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उसके पिता और भाई ने मिलकर की थी। प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने अपने पुत्र के साथ मिलकर बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी। यह मामला ऑनर किलिंग का बताया जा रहा है, जिसने न केवल कानून व्यवस्था बल्कि समाज की संवेदनशीलता को भी झकझोर कर रख दिया है।
घर से 200 मीटर दूरी पर मिला था शव
जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर बांका टाउन थाना क्षेत्र में घर से लगभग 200 मीटर दूर स्थित चमरेली बांध से एक किशोरी का शव बरामद किया गया था। शव की स्थिति देखकर स्पष्ट था कि धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या की गई है। मृतका के पिता अधिवक्ता शशि भूषण झा ने दो जनवरी को ही टाउन थाना में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस कारण प्रारंभ में मामला अपहरण या अज्ञात अपराधियों से जुड़ा माना जा रहा था।
डीएसपी के नेतृत्व में हुई जांच
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर बांका डीएसपी अमर विश्वास के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 3 जनवरी को एक स्थानीय चौकीदार द्वारा सूचना दी गई थी कि चमरेली बांध में एक युवती का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम से जांच कराई गई।
पूछताछ में गुनाह किया कबूल
तकनीकी और मैन्युअल इनपुट के आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि बरामद शव उसी किशोरी का है, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले दर्ज कराई गई थी। संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतका के पिता शशि भूषण झा और उसके भाई ईशान कुमार को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी पिता पुत्र ने बताया बेटी के प्रेम प्रसंग से वे आक्रोशित थे, इसी कारण उन्होंने मिलकर चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। इस हत्याकांड को अंजाम देने का कारण पारिवारिक मान-सम्मान और प्रेम संबंध को बताया गया है। इस छापेमारी और जांच दल में बांका डीएसपी अमर विश्वास, टाउन थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार, प्रभारी तकनीकी शाखा राजेश कुमार, राकेश कुमार, सुशील राज सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत भेज दिया है।
रिपोर्ट- दीपक कुमार, बांका