अनोखी शादी! दूल्हे के घर बारात लेकर पहुंच गई युवती, मच गया हड़कंप; गांव वालों ने कराई शादी
बांका में एक युवती बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंच गई। यह देख हड़कंप मच गया। हालांकि गांव वालों ने दोनों की शादी संपन्न करा दी।

बांका: जिले के शंभुगंज प्रखंड अंतर्गत विरनौधा गांव में एक अनोखी और चर्चित शादी देखने को मिली। आमतौर पर जहां दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर जाता है, तो वहीं इस गांव में इसका ठीक उलटा नजारा देखने को मिला। यहां दुल्हन खुद बारात लेकर अपने प्रेमी के घर पहुंची और गांव वालों की पहल से दोनों की शादी संपन्न कराई गई। यह अनोखी प्रेम कहानी अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
कई सालों से था प्रेम प्रसंग
दरअसल, विरनौधा गांव निवासी शिवम कुमार और भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड अंतर्गत इंग्लिश खानपुर गांव की रानी कुमारी के बीच पिछले कई वर्षों से प्रेम संबंध था। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे और अपने रिश्ते को सामाजिक मान्यता दिलाने के लिए प्रयासरत थे। इसे लेकर दोनों परिवारों के बीच कई बार बातचीत भी हुई और शादी तय करने की कोशिश की गई, लेकिन किसी न किसी कारण से आपसी सहमति नहीं बन सकी।
तनाव की वजह से नहीं हो सकी थी शादी
बताया जाता है कि पारिवारिक असहमति के कारण यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया। दोनों परिवारों के बीच तनाव की स्थिति भी बन गई। एक समय ऐसा आया जब शिवम कुमार पर शादी का दबाव डाला गया, लेकिन परिवार की रजामंदी नहीं मिल सकी। वहीं रानी कुमारी भी इस रिश्ते को लेकर लगातार असमंजस और मानसिक तनाव में थी।
बारात लेकर खुद पहुंच गई युवती
जब हालात लंबे समय तक नहीं बदले, तो रानी कुमारी ने एक साहसिक और असामान्य फैसला लिया। उसने अपने हाथों में मेंहदी रचाई, सजी-धजी दुल्हन बनी और अपने कुछ करीबी लोगों के साथ बारात लेकर सीधे विरनौधा गांव स्थित शिवम कुमार के घर पहुंच गई। अचानक दुल्हन को बारात के साथ देख गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोग इस नजारे को देखकर हैरान रह गए।
ग्रामीणों ने कराई शादी
मामले की जानकारी मिलते ही गांव के बुजुर्ग, सामाजिक लोग और ग्रामीण एकजुट हो गए। दोनों पक्षों को बैठाकर विस्तार से बातचीत कराई गई। काफी समझाइश और चर्चा के बाद दोनों परिवार शादी के लिए राजी हो गए। आपसी सहमति बनने के बाद शिवम कुमार के घर पर ही विवाह कराने का निर्णय लिया गया। ग्रामीणों और परिजनों की मौजूदगी में सामाजिक रीति-रिवाज के अनुसार दोनों की विधिवत शादी संपन्न कराई गई। शादी के बाद दोनों परिवारों ने राहत की सांस ली। (इनपुट- दीपक कुमार सिंह)
यह भी पढ़ें-
अंधविश्वास का शक! बेटे ने अपनी ही मां को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार