A
Hindi News बिहार Katihar Election Result 2025 Updates: कटिहार में बीजेपी के तारकिशोर प्रसाद चुनाव जीते, VIP दूसरे नंबर पर रही

Katihar Election Result 2025 Updates: कटिहार में बीजेपी के तारकिशोर प्रसाद चुनाव जीते, VIP दूसरे नंबर पर रही

Katihar Election Results 2025: कटिहार सीट बीजेपी ने जीत ली है। बीजेपी के सीनियर नेता तारकिशोर प्रसाद बड़े अंतर से चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने 22154 वोटों से जीत दर्ज की।

कटिहार सीट का रिजल्ट- India TV Hindi Image Source : INDIA TV कटिहार सीट का रिजल्ट

कटिहारः बिहार की कटिहार विधानसभा सीट बीजेपी ने जीत ली है। बीजेपी के तारकिशोर प्रसाद ने 22154 वोटों से जीत दर्ज की। उन्होंने वीआईपी उम्मीदवार सौरभ कुमार अग्रवाल को हराया। तीसरे नंबर पर निर्दलीय डॉ. राम प्रकाश महतो रहे। उन्हें 7411 वोट मिले। जनसुराज पार्टी को यहां पर 2853 वोट मिले। प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली जन सुराज पार्टी के गाजी शारिक अहमद अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए। यहां से आम आदमी पार्टी और ओवैसी की पार्टी भी चुनाव लड़ थी। यहां पर 11 नवंबर को मतदान हुआ था। 

बीजेपी लंबे समय से यहां से जीत रही है 

2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार तारकिशोर प्रसाद ने 10,519 मतों के अंतर से यह सीट जीती थी। उन्हें 48.47% वोट शेयर के साथ 82,669 वोट मिले थे। उन्होंने राजद उम्मीदवार डॉ. राम प्रकाश महतो को हराया था, जिन्हें 72,150 मत (42.30%) मिले थे। निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद कलामुद्दीन अंसारी अलीस कलाम 2,533 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे। 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार तारकिशोर प्रसाद ने 14,894 मतों के अंतर से यह सीट जीती थी। उन्हें 42.98% वोट शेयर के साथ 66,048 वोट मिले थे। जेडी(यू) उम्मीदवार बिजय सिंह को 51,154 वोट मिले और वे दूसरे स्थान पर रहे थे। एनसीपी उम्मीदवार डॉ. राम प्रकाश महतो 18,856 वोट (12.27%) के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे। 

इस बार हुई बंपर वोटिंग

इस बार चुनाव में बंपर वोटिंग हुई। पिछली बार से ज्यादा इस बार लोगों ने वोट डाला। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान कटिहार निर्वाचन क्षेत्र में 2,73,824 मतदाता थे। इनमें से 1,40,508 मतदाता पुरुष और 1,33,302 महिला मतदाता थे। निर्वाचन क्षेत्र में 1,980 डाक मत (1,848 वैध) थे। 2020 में कटिहार में सेवा मतदाताओं की संख्या 408 (393 पुरुष और 15 महिलाएं) थी।