A
Hindi News बिहार नाबालिग थी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड ने 4 साल किया इंतजार, बालिग होते ही रचाई शादी, फिर प्रेमी युगल पहुंच गए थाने

नाबालिग थी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड ने 4 साल किया इंतजार, बालिग होते ही रचाई शादी, फिर प्रेमी युगल पहुंच गए थाने

बांका में एक प्रेमी युगल ने मंदिर में शादी कर ली और परिजनों की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंच गए। प्रेमी युगल को आशंका है कि उसके परिजन उसे परेशान कर सकते हैं।

प्रेमिका के साथ युवक- India TV Hindi Image Source : REPORTER प्रेमिका के साथ युवक

बांका: बांका जिला के शम्भूगंज में गुरुवार की शाम स्थानीय बाजार उस समय चर्चा का केंद्र बन गया, जब एक प्रेमी युगल ने सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में विवाह रचा लिया। मंदिर में शादी के बाद जब दोनों को स्वजनों के आक्रोश का अंदेशा हुआ, तो वे सीधे थाना पहुंच गए। प्रेमी युगल के अचानक थाने पहुंचने से कुछ देर के लिए पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस के समक्ष दोनों ने स्पष्ट रूप से बताया कि वे पिछले चार वर्षों से एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और बिना किसी भय, दबाव अथवा प्रलोभन के अपनी मर्जी से मंदिर में विवाह किया है।

4 साल किया इंतजार, बालिग होते ही रचाई शादी

जानकारी के अनुसार, करसोप निवासी बिरेंद्र सिंह के पुत्र धर्मवीर कुमार और रायपुरा निवासी राघव की पुत्री कुमकुम के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से बातचीत की शुरुआत हुई थी। शुरुआती बातचीत धीरे-धीरे गहरी दोस्ती में बदली और फिर यही दोस्ती प्रेम में परिवर्तित हो गई। दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का निर्णय लिया और साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। जब इस प्रेम-प्रसंग की जानकारी दोनों पक्षों के परिजनों को हुई, तो उन्होंने इसका कड़ा विरोध किया। उस समय कुमकुम नाबालिग थी, जिस कारण दोनों ने शादी का फैसला टाल दिया। 

मंदिर में दोनों ने की शादी

कुमकुम ने बालिग होने तक इंतजार किया और जैसे ही वह 18 वर्ष की हुई, दोनों ने विवाह की योजना बना ली। करीब एक माह पूर्व परीक्षा फार्म भरने का बहाना बनाकर कुमकुम घर से अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र लेकर निकली और बाजार में पहले से मौजूद धर्मवीर के साथ सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर पहुंची। वहां शिव-पार्वती को साक्षी मानकर दोनों ने विधिवत विवाह कर लिया।

शादी के बाद प्रेमी युगल पहुंच गए थाने

शादी के बाद संभावित विवाद और स्वजनों के विरोध को देखते हुए प्रेमी युगल ने स्वयं को सुरक्षित महसूस नहीं किया और सीधे थाना पहुंचकर पुलिस को पूरी जानकारी दी। थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि प्रेमी युगल ने अपनी मर्जी से विवाह करने की बात कही है। पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर उनके स्वजनों के पास वापस भेज दिया। साथ ही दोनों पक्षों के स्वजनों को भी बुलाकर स्पष्ट हिदायत दी गई कि किसी प्रकार की अनहोनी नहीं होनी चाहिए।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस की नजर प्रेमी युगल और उनके स्वजनों पर बनी हुई है, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो। थाना अध्यक्ष बबलू कुमार ने युवक-युवती को यह भी समझाया कि माता-पिता और अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं और उनके हित में ही निर्णय लेना चाहते हैं। फिलहाल मामला शांत बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस सतर्कता बरत रही है।

रिपोर्ट-दीपक कुमार,  बांका