A
Hindi News बिहार Motihari Election Result: बीजेपी के प्रमोद कुमार ने दर्ज की जीत, RJD उम्मीदवार को 13 हजार से अधिक वोटों से हराया

Motihari Election Result: बीजेपी के प्रमोद कुमार ने दर्ज की जीत, RJD उम्मीदवार को 13 हजार से अधिक वोटों से हराया

Motihari Election Result 2025: बिहार की मोतिहारी विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है। बीजेपी से प्रमोद कुमार उम्मीदवार ने एक बार फिर इस सीट से जीत दर्ज कर ली है।

सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi Image Source : PTI सांकेतिक तस्वीर

Motihari Election Result: बिहार की मोतिहारी विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार प्रमोद कुमार ने जीत दर्ज की है। बीजेपी के उम्मीदवार प्रमोद कुमार को 106080 वोट मिले हैं। आरजेडी के उम्मीदवार देवा यादव को 92517 वोट मिले हैं। बीजेपी के उम्मीदवार प्रमोद कुमार ने 13563 वोटों से जीत दर्ज की है। इस सीट से पहले भी प्रमोद कुमार बीजेपी से विधायक रहे हैं।

बीजेपी का गढ़ मानी जाती है ये सीट

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले की मोतिहारी विधानसभा सीट, जो ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण है। पिछले दो विधानसभा चुनावों में ये सीट भारतीय जनता पार्टी (BJP) का मजबूत गढ़ रही। यहां कुर्मी-राजपूत समुदाय का प्रभाव प्रमुख है।

2020 में बीजेपी के उम्मीदवार की हुई जीत

2020 के विधानसभा चुनाव परिणाम की बात करें तो इस सीट से बीजेपी के प्रमोद कुमार ने जीत दर्ज की थी। बीजेपी के प्रमोद कुमार को 2020 के विधानसभा चुनाव में 92733 वोट मिले थे। आरजेडी के उम्मीदवार ओम प्रकाश चौधरी को 78088 वोट मिले थे।

2015 में भी बीजेपी ने दर्ज की थी जीत

2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रमोद कुमार ने जीत दर्ज की थी। बीजेपी के प्रमोद कुमार को 79947 वोट मिले थे। आरजेडी के बिनोद कुमार श्रीवास्तव को 61430 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार मनोज कुमार रहे थे।