A
Hindi News बिहार 'तेजस्वी नाचना चाहते हैं तो नाचें, उन्हें कौन रोक सकता है? मैं आरजेडी में नहीं हूं', बोले तेज प्रताप

'तेजस्वी नाचना चाहते हैं तो नाचें, उन्हें कौन रोक सकता है? मैं आरजेडी में नहीं हूं', बोले तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी के डांस वाले वायरल वीडियो से जुड़े सवाल पर कहा कि अगर वह नाच रहें हैं तो उन्हें कौन रोक सकता है? हर किसी का अपना हुनर ​​होता है।

Tej pratap yadav- India TV Hindi Image Source : ANI तेज प्रताप

पटना:  बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव अपने बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने खुले मंच से कहा कि मैं अब आरजेडी में नहीं हूं। लेकिन महागठबंधन के लोग मेरे साथ आ रहे हैं। साथ ही तेजस्वी के नाचने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर वह नाच रहें हैं तो उन्हें कौन रोक सकता है? हर किसी का अपना हुनर ​​होता है>

बिहार के लोगों के लिए लड़ते हुए मर जाऊंगा

तेजस्वी ने कहा, "मैं अब उस पार्टी (राजद) में नहीं हूं। महागठबंधन के लोग मेरे साथ आ रहे हैं। मेरे पिता ने कहा था, हमें स्मार्ट शहरों की नहीं, स्मार्ट गांवों की जरूरत है। इसलिए मैं स्मार्ट गांवों का निर्माण सुनिश्चित करूंगा और यह वादा करता हूं। मैं बिहार के लोगों के लिए लड़ते हुए मर जाऊंगा।

युवा नृत्य करने के लिए प्रेरित होंगे

" राजद नेता तेजस्वी यादव के नाचते हुए एक वायरल वीडियो पर उन्होंने कहा, "अगर वह नाच रहे हैं तो मैं क्या कर सकता हूं? अगर वह नाचना चाहते हैं, तो वह नाचेंगे। उन्हें कौन रोक सकता है? कई बार मैं बांसुरी बजाता हूं। हर किसी का अपना हुनर ​​होता है... युवा नृत्य करने के लिए प्रेरित होंगे। श्री कृष्ण भी नाचते थे।"