A
Hindi News बिहार बिहार में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मार गिराए तीन नक्सली

बिहार में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मार गिराए तीन नक्सली

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने एके सीरीज की असॉल्ट राइफल और एक इंसास राइफल बरामद की है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ का नेतृत्व केंद्रीय सुरक्षा पुलिस बल की 205 वीं कोबरा बटालियन ने किया जिसमें स्थानीय पुलिस के जवान भी शामिल थे।

three naxals shot dead in bihar । बिहार में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मार गिराए तीन नक्सली- India TV Hindi Image Source : FILE बिहार में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मार गिराए तीन नक्सली

गया. बिहार के गया जिले के बाराचट्टी थाना अंतर्गत वन क्षेत्र में शनिवार-रविवार की देर रात्रि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि मुठभेड़ स्थल से तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें जोनल कमांडर आलोक यादव का शव भी शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने एके सीरीज की असॉल्ट राइफल और एक इंसास राइफल बरामद की है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ का नेतृत्व केंद्रीय सुरक्षा पुलिस बल की 205 वीं कोबरा बटालियन ने किया जिसमें स्थानीय पुलिस के जवान भी शामिल थे।

छत्तीगढ़ में दो नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने एक इनामी माओवादी समेत दो माओवादियों को गिरफ्तार किया है। बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिले के गंगालूर और उसूर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने दो माओवादियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला बल के संयुक्त दल को सावनार और कोरचोली गांव की ओर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान सुरक्षा बलों को सावनार गांव में नक्सली गतिविधि की सूचना मिली, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने गांव से नक्सलियों की मद्देड़ एरिया कमेटी के सदस्य कोरसा दसरू उर्फ सुरेश (45) को गिरफ्तार कर लिया।